बंदूक कटटे की फायरिंग कर लुटेरों ने घर में घुस कर मचाया जमकर उत्पात, लूटा हजारों का माल

0

बरझर, इरशाद खान

चशे आजाद नगर की पुलिस चोकी बरझर से तीन किलो मीटर दूर महेन्दा मे बन्दुक – कट्टा की नोक पर करीब 20 बदमाशो ने लूटपाट मचाई  और हजारो का माल लेकर चम्पत हो गए।  पुलिस चोकी बरझर के महेन्दा मे इनायत खान के मकान मे रात 11 बजे के करीब मकान की दीवार खोद कर अन्दर घुस गये । बदमाशो के खोदते समय परिवार जाग रहा था । बरझर परिवार के सदस्यों के बरझर फोन लगाया । बरझर से परिवार के दो सदस्य तीन किलोमीटर बाईक से बन्दुक लेकर मोके पर पहुच गये ओर आमने सामने बन्दूकें चली बदमाशो ने बन्दूकी व कटटे की नोक पर 15 से 20 लुटेरो ने एकान्त मे एक ही मकान होने से भारी उत्पात मचाया । यहा तक जहा खोद कर घर मे घुसे वहा भी बदमाशो ने फायरिंग की नकेदी , दुकान का सामान सहित जेवर ले गये ।

ग्रामीण पुलिस बल बढाने की मांग 

बरझर पुलिस चोकी पर मात्र एक – दो का स्टाप हे । जिसमे से कल एक हेङ कांस्टेबल छुटटी पर चले जाने से मात्र दो का ही पुलिस स्टाप रहा । एक – दो का एसएफ गाङॅ 15 अगस्त की परेङ मे गया था जो देर शाम को ही बरझर पहुचा ।

इससे पहले भी धारदार हत्यार रखकर लुट को दिया था अंजाम
बरझर कस्बे मे 6-7 तारीख दरमियान घर घर मे घुस कर धारदार हथियार से लुट कर मवेशी ले गये थे, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने तत्काल चोकी प्रभारी भी बदल दिये गये थे । परन्तु जब तक स्टाप नही बढ जाता तब तक चोरी व लुट रोक पाना सम्भव नही लगता ।

*चोकी नही थाने बनने लायक , जनप्रतिनिधि नही उठा रहे माग**

बरझर पुलिस चोकी क्षेत्र पूलिस थाना बनने लायक हे । परन्तु जनप्रतिनिधियो की अनदेखी के चलते ना पुलिस स्टाप बढ रहा हे ना ही पुलिस थाने की मांग उठ रही हे । आज मात्र तीन के पुलिस स्टाप से इतना बढा क्षेत्र के साथ गुजरात से सटा होने से आये दिनो वारदात होती रहती हे ।

ग्रामीण गुजरात जाने वाले सड़क मार्ग से जाने मे भय महसूस कर रहे
बरझर के व्यापारी से लेकर ग्रामीण लोग बरझर से सामलाकुण्ङ मप्र मागॅ से गागेङी – दाहोद 30 किलो मीटर रोज जाना आना लगा रहता हे । इसी सङक मागॅ के गुजरात बाङॅर पर बरझर के व्यापारी के साथ दो सप्ताह मे चार वारदात लुट की हो चुकी हे । जिसकी एक 60 हजार की लुट पुलिस गरबाङा थाने मे दजॅ भी हो चुकी । ये लुट को अन्जान शाम 4 – 6 बजे के बीच दिया जा रहा हे । परन्तु गुजरात की गरबाङा पुलिस इस समय सङक मागॅ पर वाहन पेटोलिग करना भी ऊचित नही समझ रही हे ना ही बदशासो को पकड़ने मे रूचि ले रही हे ।

बरझर कस्बे के व्यापारी दाहोद एसपी से मिलेगे

गागेङी – बरझर सङक मागॅ पर आये दिन बदमाश बाईक सवारों को रोक कर लूटपाट कर रहे हे । बदमाशो के पास अवेद देशी कट्टा भी हे जिससे व्यापारी व ग्रामीण भय महसूस कर रहे हे । यदि समय रहते गुजरात पुलिस ने इस मागॅ पर ध्यान नही दिया तो बङी घटना घट सकती हे ।

लुट पाट के चलते ग्रामीणो ने मार्ग बदला

व्यापार व अस्पताल की दष्टी से बरझर ग्रामीणो का दाहोद जाना लगा रहता हे । ऐसे मे इस सङक मागॅ से लुट पाट की वारदात के चलते ग्रामीणो ने बरझर सेजावाङ से दाहोद मागॅ से जाना आना चालु कर दिया हे । दाहोद जाने के लिये ये मागॅ 36 किलो मीटर पढता । जो 6 किलो मीटर ज्यादा हे । परन्तु थाना गरबाङा सङक मागॅ क्षेत्र मे लुट पाट के चलते कब तक ग्रामीण लम्बा सङक मागॅ अपनाते रहेंगे । क्या गरबाङा पुलिस इस सङक मागॅ पर वाहन पेटोलिग ना करने के चलते बदमाशो के होसले बुलन्द हे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.