राज्य सिलाई कला मंडल अध्यक्ष माहेश्वरी का नगर में पहुंचने पर किया भव्य स्वागत

0

सरदारपुर से अर्जुन सिंह मावि की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश राज्य सिलाई मंडल मध्यप्रदेश भोपाल के मध्य प्रदेश राज्य सिलाई कला मंडल अध्यक्ष सुनील माहेश्वरी व साथी सहयोगी डी सी सोनगरा, सुरेश परमार अनमोल ज्ञान पेपर के संपादक अपने 14 दिवसीय प्रवास के दौरान आज सरदारपुर तहसील के राजगढ़ नगर पहुंचे। सुनील माहेश्वरी के राजगढ़ नगर प्रथम आगमन पर समाजजनों भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। वही सभी लोगों ने सुनील माहेश्वरी को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। सुनील माहेश्वरी न्यू बस स्टैंड राजगढ़ पहुंचे और से सीधा जनसंपर्क जनता से करते हुए पिपली चौक बस स्टैंड पहुंचे रास्तों में कई अलग-अलग स्थानों पर राजगढ़ नगर की जनता ने पुष्पमाला पहनाकर माहेश्वरी का स्वागत किया। वही तीन बत्ती चौराहा पर राजगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष भंवर सिंह बारोड़ व पार्षदगण व कर्मचारियों ने माहेश्वरी को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। वही सुनील माहेश्वरी ने अध्यक्ष महोदय पार्षदगण कर्मचारियों का व राजगढ़ नगर की जनता को सह धन्यवाद किया साथ ही सभी के बीच उद्बोधन दिए और सातो समाज को सिलाई कला केंद्र बोर्ड के फायदे पहुंचाने की बात कही उद्बोधन पश्चात सभी लोग चारभुजा मंदिर पहुंचे सभी वरिष्ठ सो जाती बंधुओं ने सुनील महेश्वरी को तिलक निकाल कर माला पहनाई वहां मौजूद भाजपा के वरिष्ठ भाई कमल यादव ने सुनील महेश्वरी को साफा बांदा और समाज जनो द्वारा शॉल-श्रीफल माहेश्वरी को भेंट किए गए। सभा को संबोधित करते हुए हमारे वरिष्ठ क्लब सोनगरा ने अपने उद्बोधन में पार्टी और समाज को एक साथ जुडक़र मिल कर कार्य करने की बात कही। वहीं दूसरे उद्बोधन में हमारे वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार भाई सुरेश  ने संपूर्ण दर्जी समाज को एक समूह सूत्र में बांधने की बात कहीं और उनका प्रयत्न है कि हर राज्य में जितने भी दर्जी समाज के लोग हैं उन्हें एकजुट किया जाए। 3 उत्पादन हमारे भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता कमल यादव ने दिया जिसमें उन्होंने सुनील माहेश्वरी की प्रशंसा करते हुए राजगढ़ नगर प्रथम आगमन पर पार्टी की ओर से शुभकामनाएं बधाइयां दी और मुख्यमंत्री जी को सा धन्यवाद कहा समाज को एक सूत्र में बांधने का अच्छा प्रयास सुनील महेश्वरी के द्वारा किया जा रहा है 4 सुनील माहेश्वरी के द्वारा दिए उद्बोधन में उन्होंने कहा सिलाई कला बोर्ड योजनाओं के लाभ सातो समाज के लोगों को दिया जाएगा। 5 मुकेश सोलंकी सरदारपुर तहसील की संपूर्ण दर्जी समाज को एकजुट कर ट्रस्ट का गठन करना व सामाजिक गतिविधियों को तेज करना और समाज को एक अच्छे मुकाम तक पहुंचाना यही हमारा प्रयास रहे। मुकेश सोलंकी ने वहां मौजूद सभी गणमान्य नागरिकों को वहां उपस्थित हुए उसके लिए आभार व्यक्त किया। सभा पूर्ण होने के पश्चात श्री सुनील जी महेश्वरी अपने सभी साथियों के साथ साईं मंदिर थाना परिषद राजगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने 5 धाम एक मुकाम परम पूज्य गुरुदेव पुरुषोत्तम भारद्वाज का आशीर्वाद प्राप्त किया एक यादगार भेंट की। फिर अध्यक्ष अपने साथी सहयोगी के साथ मोहनखेड़ा पहुंचे जहां उन्होंने परम पूज्य श्री मद विजय ऋषभ चंद्र सूरीश्वरजी म सा का आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुवार ने अपने भक्तों को रक्षा सूत्र बांधे आशीर्वाद दिया। अध्यक्ष सुनील अपने सहयोगियों के साथ मोहनखेड़ा गौशाला पहुंचे और वहां उन्होंने व्यवस्थाओं का अवलोकन किया थोड़ा समय गौशाला में दिया और वहां के सेवादार से चर्चा विषय की सेवादार ने बताया कि यहां 1500 से अधिक गांव हैं सभी की देखरेख की व्यवस्था को देख अध्यक्ष बहुत प्रसन्न हुए। अध्यक्ष सुनील माहेश्वरी ने सिलाई कला केंद्र बोर्ड की योजनाओं को सातों समाज को लाभांवित करने की बात कही। 2 जिस प्रकार मध्यप्रदेश शासन ने वकील एकट बनाया उसी प्रकार पत्रकारों के हित को देखते हुए पत्रकार एकट बनाने की बात सीएम से करने की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.