ग्राम भगोर मे मनाई गई उजमनी

0

photo-22झाबुआ लाइव के लिए भगोर से राहुल भानपुरिया की रिपोर्ट –

शहर के समीपस्थ ग्राम भगोर में अच्छी बारिश के लिए शनिवार को दोपहर उजमनी मनाई गई। गांव के 40 परिवारों के 200 सदस्य तालाब किनारे एकत्रित हुए। यहां उनके द्वारा दाल-बाफल बनाए गए एवं उन्हें ग्रहण किया गया। भजन-किर्तन कर भी बारिश के लिए प्रार्थना की गई। एक जगह एकत्रित लोगों की भीड़ से मानो मेले जैसा माहौल दिखाई दिया। शाम साढ़े 4 बजे गांव में जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा भी निकाली गई। वहीं लगभग 12-13 किमी दूर स्थित ग्राम भगोर में अच्छी बारिश के लिए लोगांें ने उजमनी मनाई। जिसके तहत गांव के 40 परिवार के करीब 200 लोगों ने तालाब किनारे एकत्रित होकर वहां भोजन बनाया एवं ग्रहण किया। भजन-कीर्तन किए तथा शाम को जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा निकाली गई। जिले में बारिश का क्रम पिछले 8-10 दिनो से थमा हुआ है। कहीं भी बारिश नही हो रही है। जिससे जिलेवासी सहित विशेष रूप से किसान वर्ग चिंतित है और उनके द्वारा बारिश के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे है। गांवों में ग्रामीणों द्वारा उजमनी मनाते सामूहिक रूप से खेत एवं खुली जगह बैठकर भोजन बनाने के बाद ग्रहण किया जा रहा है तो जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा भी निकाली गई। शहर मंे पिछले दिनो जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा निकाली गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.