स्मार्ट सिटी ; संगीत सुरावली के बीच भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

0

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद  ब्यूरो चीफ @राजेंद शर्मा की रिपोर्ट,

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश मे 100 स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा के दो साल बाद यानी 23 जून 2017 को भारत सरकार द्वारा दाहोद शहर को स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल किया गया, जिसका मुख्य हेतु नगरवासीयो को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करने का है। गुर्जरधरा में सूर्य की किरण जिसको स्पर्श करती है। ऐसी एतिहासिक नगर की स्मार्ट सिटी की कल्पना को साकार करने हेतु जिला प्रशासन ने स्मार्ट सिटी कि “शाही संध्या ” सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 3 फरवरी यानी कल शाम को साय 7 बजे दाहोद अनाज महाजन के त्रिवेणी संकुल मैदान मे रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है।इस कार्यक्रम मे मुख्य मेहमान भारत सरकार के आदिजाति विकास मंत्रालय के राज्य कक्षा के मंत्री जसवन्त सिह भाभोर, अतिथि विशेष के रुप मे गुजरात राज्य के ग्रामगृह निर्माण, ग्रामीण पशुपालन,ओर गोसवर्धन विभाग के राज्य मंत्री बचुभाई खाबड उपस्थित रहेगे
ईस शाही संध्या कार्यक्रम मे दाहोद के विधायक वजेसिह पणदा,ईडर के विधायक हितेश कनोडिया, दाहोद नगरपालिका के अध्यक्ष सयुक्ता बेन मोदी,प्रवासन निगम के डिरेकटर सुधीर लालपुरवाला, दाहोद अनाज महाजन के ट्रस्टी सुरेश भाई सेठ, शेख जोहरभाई आमील साहब, दाहोद के प्रभारी सचिव सोनल मिश्रा, वडोदरा,अररवली, महिसागर, पंचमहाल, नर्मदा,छोटा उदेपुर ,अलीराजपुर (मध्य प्रदेश) के कलेक्टर गणेश शंकर मििश्रा मौजूद रहेगे। साथ ही दाहोद महिसागर, साबरकाठा जिले के जिला विकास अधिकारी ओर दाहोद पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित रहेगे। ईस शाही संध्या कार्यक्रम मे गुजराती फ़िल्मो के अभिनेता नरेश कनोडिया अभिनेत्री रोमा माणेक,आनंदी त्रिपाठी, जिल जोशी, नुत्यकार भरत बारिया, अक्षर पटेल (नत्य कलाकार) कलाव्रुन्द संतरामपुर ,देवगढ बारिया, शिनोर , अपनी अदाकारी ओर मनोरंजन से वहा उपस्थित महानुभावो ओर लोगों को स्मार्ट सिटी के के मुख्य उद्देश्य सामने रखेगे। ईस स्मार्ट सिटी जन जागृति कार्यक्रम मे स्मार्ट सिटी की शाही संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम मे नगरजनो को पधारकर ईस कार्यक्रम मे सहभागी बनने के लिए स्मार्ट सिटी के चेरमेन ओर दाहोद कलेक्टर जे रंजित कुमार ओर सीईओ और निवासी अधिक कलेक्टर आरएम खान्ट ने सभी नागरिकों सादर आमंत्रित कर ईस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिये सुन्दर आयोजन किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.