पेटलावद मे भाजपा मे सामने आई गुटबाजी

0

झाबुआ लाइव के लिऐ पेटलावद से हरीश राठोड की रिपोट॔ ॥

IMG-20150525-WA0282IMG-20150525-WA0291झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आय॔ के आज के पेटलावद दोरे मे भारो गुटबाजी सामने आई..प्रभारी मंत्री पेटलावद मे प्रधानमंत्री की तीन महत्वपूण॔ बीमा एंव पेंशन योजनाओ एंव प्रस्तावित कृषी महोत्सव के प्रमोशन के लिऐ आये थे लेकिन क्षैत्रीय विधायक निर्मला भूरिया एंव उनकी समथ॔क नगर परिषद अध्यक्ष संगीता विनोद भंडारी..अनोखीलाल मेहता सहित कई नेता गायब थे । हालाँकि सासंद भूरिया मोजूद थे । राजनीति के स्थानीय जानकार इसे भाजपा की आपसी गुटबाजी से जोडकर देख रहे है । गुटबाजी के चलते काय॔क्रम मे उतनो भीड नही है जितना की होना चाहिए…जिसके चलते अधिकारियों के हाथ पाव फुले नजर आ रहे है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.