आखिर प्रशासन ने ली परेशान हाल महिला की सुध

0

अत्याचार झेल रही महिला की प्रषासन ने ली खबर झाबुआ लाईव के लिये थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट

कलेक्टर बी. चन्द्रषेखर के आदेष का हुआ !पालन’

थांदला (निप्र) थांदला के ऋतुराज काॅलोनी स्थित स्व. अषोक कुमार गुप्ता के मकान में रह रही महिला जो कि एक वर्ष से अधिक समय से पति व ससुराल वालों के अत्याचार झेल रही महिला की प्रषासन ने सुध ली।

विगत दिनांक 20 अप्रैल को समाचार पत्रों मे श्रीमती दीपा राकेष अरोड़ा की दयनीय स्थिति को लेकर समाचार पत्रों ने प्रमुखता से खबर को छापते हुए यह मुद्दा उठाया था, कि उक्त महिला एक वर्ष से अधिक समय से अपने पति व ससुराल वालों का अत्याचार सहन करते हुए बीमार हालत के चलते मानसिक सन्तुलन बिगड़ा। प्रषासन ने खबर को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर झाबुआ ने अनुविभागीय अधिकारी थांदला आर.एस. मण्डलोई को पीडि़त महिला की सहायता व इलाज के लिये त्वरित कार्यवाही करने के निर्देष दिये जिस पर तहसीलदार मेघनगर एम.आर. धुर्वे वर्तमान में अतिरिक्त प्रभार थांदला तहसीलदार को एवं थांदला नगर कस्बा पटवारी भारतसिंह नायक को सहायता के लिये निर्देषित किया। जिसपर दोनो ने दिनांक 04.05.2015 सोमवार प्रातः 12 बजे ऋतुराज काॅलोनी स्थित मकान पर पहूंचे। जैसे ही महिला की गंभीर एवं दयनीय स्थिति का पता चला तुरन्त ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर, थांदला कमलेष परस्ते द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर तहसीलदार एम.आर. धुर्वे ने अपनी जीप में बैठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया।

प्रशाIMG-20150504-WA0328सन के इस कदम को पत्रकार जगत एवं आम नागरिकों ने खुब सराहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.