अनुठी पहल – सडक पर होने वाली मोतो को रोकने के लिऐ चायवालो के साथ चाय फर चर्चा

0

झाबुआ Live डेस्क के लिए ” विपुल पांचाल ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट । 

राजगढ़ नारे पर चाय वाले के यहां बैनर लगाते एसपी महेशचंद्र जैन
राजगढ़ नारे पर चाय वाले के यहां बैनर लगाते एसपी महेशचंद्र जैन

img1485341148826

चाय पर चर्चा अक्सर राजनीतिज्ञो का शगल है लेकिन इस अच्छे आइडिया को अब मध्यप्रदेश की झाबुआ पुलिस ने ” सड़क हादसो मे होने वाली मोतों को रोकने के लिए आज आयोजित की । एसपी महेशचंद्र जैन ने आज अपने कार्यालय परिसर मे चाय वालों के साथ चाय पर चर्चा की ओर उन्हें दज॔नो चायवालो को 18 बिंदुओ की अपील वाला एक ” बैनर” भी भेंट कर उसे अपनी दुकानों पर लगाने का आग्रह किया । चाय पर चर्चा मे एसपी पे कहा कि हमारे यहां सड़क हादसो मे कई जाने जाती है सैकडों जीवन तबाह हो जाते है ओर कई लोग आरोपी बनकर तो कई लोग पीडित बनकर परेशान होते है लेकिन अगर बुनियादी बातों पर ध्यान दिया जाये तो इन परेशानियों से बचा जा सकता है लोगों की जान बचाई जा सकती है ओर वह सारे बिंदु इस बैनर मे उपलब्ध है ।

चायवालो को चाय पिलवाती पुलिस
चायवालो को चाय पिलवाती पुलिस

एसपी ने कहा कि आप चायवाले है ओर आपकी दुकानों पर यह बैनर इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि चाय नाश्ता की दुकानें ऐसी जगह होती है जहां लोग कुछ मिनट बैठते है ओर बैठते है तो निगाह पढ ही जाती है । एसपी महेशचंद्र जैन शहर के राजगढ़ नाका भी गये ओर एक चाय नाश्ते की दुकानें पर खुद बैनर लगाया । इस अवसर पर एसडीओपी ; टीआई , आर आई सहित स्टाफ मोजूद था ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.