कृषि उपज मंडी में हुई कपास की बंपर आवक

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नोटबंदी के बाद कृषि उपज मंडी में बुधवार को पेटलावद मंडी में कपास की आवक 350 क्विंटल रही डीसीएच कपास का भाव 6 हजार रुपए पर क्विंटल व सोयाबीन की आवक 90 क्विंटल रही सोयाबीन का भाव 2900 से 3100 तक रहा सभी व्यापरीयो ने बोली लगाकर माल खरीदा। व्यापरी संजय भंडारी, अशोक गुगलिया, विनोद बाफना, मणीलाल मौन्नत, निलेश राठौड अदि थे। बाहर से आये किसानो को उनके माल के अच्छे भाव मिले जिससे किसानो के चेहरे खिले हुऐ थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.