पत्रकार ” राजेश जयंत” पर हमला ,पुलिस ने नही लिखी एफआईआर

0

अलीराजपुर Live के लिए ” पारससिंह भदोरिया” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।screenshot_2016-09-09-09-02-19-1अलीराजपुर जिले के ” उदयगढ” ” कनास” में बीती रात 8 बजे के आसपास एक अज्ञात शख्स ने पत्रकार ” राजेश जयंत” पर पत्थर से नजदीक से जानलेवा हमला किया । एक पत्थर उनके गले की मुख्य नस पर लगा जिससे जयंत गंभीर रुप से घायल हो गये है । जयंत जिस समय अपनी दुकान पर बैठै से उस समय हमला किया गया । इस हमले के साथ ही भावसार किराना दुकान एंव हैंडपंप पर भी पथराव किया गया जिससे शिक्षक रामसिंह कनेश की पुत्री भी घायल हो गयी है । घटना मे पत्रकार राजेश जयंत की दुकान के भी कुछ कांच फुटे है । उदयगढ के बस स्टैंड पर हुई इस वारदात से साफ है कि उदयगढ पुलिस कितनी निकम्मी है ओर इस महत्वपूर्ण समय पर भी बस स्टैंड पर कोई पुलिस पाइंट नही था बदमाश दहशत फैलाकर आराम से निकल भी गया ओर उसके बाद पुलिस ने मामले मे ” एफडीआर” ना लिखते हुए सिफ॔” अदम चेक” लिखकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड लिया । पत्रकारो ने इस घटना की निंदा कर उदयगढ पुलिस के रवैये की आलोचना करते हुए पुलिस से ठोस कार्रवाई करने की मांग की है

Leave A Reply

Your email address will not be published.