” जयस ” के छापे मे सामने आई ” जितेंद्र विद्यापीठ” मे अनियमितता

0

अलीराजपुर Live के लिए ” जोबट ” से ” पारससिंह भदोरिया” की EXCLUSIVE रिपोर्ट 

बदहाली बताते छात्र
बदहाली बताते छात्र
अधिकारी पहुचे मोकै पर
अधिकारी पहुचे मोकै पर

IMG-20160831-WA0082

अलीराजपुर जिले के ” जोबट” मे चच॔ के पीछे संचालित ” जितेंद्र विद्यापीठ” पर कल रात 8 बजे के करीब ” आदिवासी युवा शक्ति संगठन ” जयस” ने छापामार कारवाई करते हुए वहां रह रहे आदिवासी बच्चो के साथ खाने पीने ओर रहने के साथ साथ सुरक्षा के नाम पर हो रही लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए आक्रोश जताया । इस दोरान संगठन पदाधिकारीयो ने एसडीएम & तहसीलदार तो सूचना देकर बुलवाया ओर पंचनामा बनाने की मांग की । जयस का आरोप है कि यहां बच्चो को पतली दाल – जारी रोटी दी जाती है ओर नीचे फश॔ पर सोने को मजबूर किया जाता है । सुरक्षा का आलम यह है कि यूरिया खाद भी यही पर रक्षा हुआ है । अलीराजपुर लाइव को जयस के ” अरविंद कनेश” ने बताया कि लगातार सूचना आ रही थी कि यहां बच्चे परेशानी मे है इसलिए आज आकर देखा तो हकीकत मे बच्चो पर जुल्म हो रहा है वही एक छात्र ” रकसिंह” निवासी बरखेडा ने भी बताया कि उन्हे बेहद परेशानी मे रहना पड़ता है । सुविधाऐ ना के बराबर है । इस घटनाक्रम के बाद तत्काल गद्दे बुलाये गये ओर होटल से खाना बुलवाकर खिलाया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.