पीएम मोदी की रैली से लोट रही ” स्कूल बस ” हादसे का शिकार , 2 की मोत

0

अलीराजपुर Live के लिए ” नानपुर से जितेंद्र वाणी & अलीराजपुर से ” रिजवान खान” की रिपोर्ट । 

नाले मे गिरी बस
नाले मे गिरी बस

Screenshot_2016-08-10-09-57-26

पीएम मोदी की कल की ” चंदशेखर आजाद नगर & झोतराडा” की सभा से 9 लोगो को लोट रही सनावद के ” रेवा गुजर बाल निकेतन महाविद्यालय की ब क्रमांक mp – 10 – T – 0265 नानपुर थाने के खरपई – भवरी गांव के मध्य ” खंडवा – बडोदा” स्टेट हाइवे पर बीती रात 11 बजकर 15 मिनट पर एक पुलिया से गिरकर हादसे का शिकार हो गयी । जिससे मोके पर ही दो की मोत हो गयी जबकि 6 लोग घायल है जिनमे दो की हालत नाजुक बनी हुई है । पुलिस अधीक्षक ” कुमार सोरभ” ने अलीराजपुर Live को बताया कि मरने वालो के नाम ” राजेंद्र पिता जगदीश ( 30 )  एंव संजय पिता नरेंद्र ( 24 ) निवासी किटुथ गांव ( बडवाह) जिला खरगौन है । जबकि घायलों में सुभाष पिता केजरीवाल (30), भगवान पिता हाबडिया (27), पप्पू पिता ओमकार (30), सुरसिह पिता गुलाबसिह (30), नुरेसिह पिता जामसिह (32), दिनेश पिता मेहकाल (27), दिनेश पिता बालू (25), दिनेश पिता रिछु (28), लक्षी पिता दयाराम (29) समस्त निवासी दालची तहसील बडवाह जिला खरगोन जिनका प्राथमिक उपचार के बाद खरगोन रैफर कर दिया है। एसपी कुमार सोरभ के अनुसार नानपुर पुलिस ने मामला दज॔ कर लिया है तथा हादसे की परिस्थितियों की जांच की जा रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.