नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

आज थाना प्रभारी भाभरा शिवराम तरोले को जयस ने जोबट में हुए लव जिहाद और आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना के आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही ओर बुलडोजर से मकान ध्वस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा पिछले दिनों 30/11/2025 को जोबट नगर में एक आदिवासी नाबालिग और बहन को मजदूरी एवं खाना बनाने के बहाने बुलाया गया इस दौरान आरोपी अहमद शेख, इमरान याकूब खत्री और अमजद मुबारिक खत्री निवासीगण जोबट ने मिलकर बालिका को मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया। बालिका के द्वारा विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई और तत्पश्चात दुष्कर्म जैसा घिनौना कृत्य किया गया।

यह घटना लव जिहाद एवं समाज सुरक्षा पर हमला है। अपराधियों का अपराधिक इतिहास ज्ञात हो कि यह घृणित कार्य अहमद शेख के घर पर हुआ।

ज्ञापन में मांग की है कि तत्काल प्रभाव से तीन आरोपी अहमद शेख इमरान खत्री, अमजद खत्री के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर उनके मकानों को ध्वस्त करे ताकि समाज ऐसे अपराध करने वाले के विरुद्ध कठोर संदेश जाए।

कार्रवाई नहीं होने पर सर्व आदिवासी समाज व जय आदिवासी युवा शक्ति JAYS चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।

ज्ञापन देते समय JAYS संगठन भाभरा के कार्यकर्ता, मनोज डामोर, रादुसिंह अवासिया, भारत हीहोर, रमेश भाबोर, रमेश मेडा, दिलीप भूरा, राकेश गोहिल, रमेश रावत, केगा मेडा, क्षेतरा भाई, आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.