सार्वजनिक गरबा पांडाल बस स्टैंड छकतला में सफल आयोजन के लिए समिति ने माना आभार

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

सार्वजनिक गरबा पांडाल बस स्टैंड छकतला में सफल आयोजन के लिए समिति के अध्यक्ष पियुष वाणी ने माना आभार,  शारदीय नवरात्र के दसवें दिन खुब जमा रंग, हजारों लोगों ने गरबा पांडाल को किया गोरवान्वित, दसवें दिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पुरे समय रहें मौजूद, रात 12 बजें बाद विजयादशमी की बधाई देकर एक दूसरे का किया अभिवादन, पटाखों की आतीसबाजी साथ विजयादशमी की बधाई दी। पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला, ट्राफिक व्यवस्था बड़ी ही समझदारी के साथ व्यवस्था संभाली।

सार्वजनिक गरबा महोत्सव में शामिल विक्रमसिंह भयडिया जनपद उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष छकतला गोविंद अवासिया, दिलीप ठकराव,दुरसिह कलेश, सुरेश ठकराला सरपंच, जोगेंद्र सस्तियां,‌‌ पडिंत जी शंकरलाल जी मात्रे,रमणलाल जी वाणी, राकेश वाणी अश्विन राठौड़, भुपेंद्र राठौड़, सुनील वाघेला, योगेश वाघेला, अम्बालाल रावत, राजेश चोगड, ब्रजेश ठकराला, राहुल वाणी,मिंटु हलदार, वंश वाणी, आयुष, कार्तिक,चेतन,अशोक,अजय राठौड़, योगेश, अभिषेक, सोनु, भावेश आदि मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.