विद्युत कर्मचारी संगठन की डीसी स्रोत की बैठक हुई

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

मप्र बाह्य स्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन की डीसी स्रोत बैठक हुई। इसमें डीसी से कर्मचारी शामिल हु। जिला अध्यक्ष राकेश डावर ने कहा कि बिजली कंपनी में 51 हज़ार नवीन पदों पर स्वीकृति दी है इस पर वर्ष से कर्मचारी अनुबंध स्रोत कर्मचारियों को विभागीय परीक्षा के माध्यम से बिजली कंपनी में  संविलियन किया जाए। साथ ही डीसी पर नवीन समिति का गठन जिला उपाध्यक्ष राकेश डावर की उपस्थिति में किया गया। जोबट डीसी से डीसी अध्यक्ष ललित जमरा ,उपाध्यक्ष दुलेसिंह मायड़ , कोषाध्यक्ष सुनील मंडलोई , सचिन रमेश चौहान ,सह सचिव विजय डूडवे, मीडिया प्रभारी शैलेंद्र डावर, जोबट टाउन कैम्प प्रभारी किशोर डावर, जोबट ग्रामीण निलेश कछुआ,गुड़ा कैम्प चंदू मेहडा, खट्टाली कैम्प थावरिया जमरा, डाबड़ी कैम्प भगत रावत , कनवाड़ा कैम्प विनोद बारिया आदि /संगठन के आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में चर्चा हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.