भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
धरती पर बढ़ते पाप को गौसेवा से कम किया जा सकता हैं।गौसेवकों को हर हाल में गौहत्या रोकना चाहिए। देश में गौहत्या पर कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिए।
यह बात एक दिवसीय गौ यात्रा के प्रवास के दौरान कालिका माता मंदिर परिसर में आयोजित गौभक्तों से गौ कथा के दौरान गौक्रांतिकारी संत श्री गोपाल गोशरणानंद महाराज ने अपने क्रांतिकारी उद्बोधन में कहीं। इस अवसर पर संत श्री ने गौ रक्षा एवं गौ सेवा के लिए शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम से चंद्रशेखर आजाद नगर में गौभक्तों से गौशाला निर्माण की बात कही।
