कार सेवकों की आरती उतारकर, तिलक लगाकर अभिनन्दन किया, शाल-श्री फल भेंटकर सम्मानित किया

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट  मे कार्यक्रम में उन कारसेवकों का अभिनंदन किया गया, जो छह दिसंबर 1992 को अयोध्या गए थे। वहां स्थित कार सेवा में शामिल हुए थे। राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में लंबे समय तक चले कार्यक्रमों में सक्रिय रहे। उन सभी कार सेवकों की आरती उतारकर, तिलक लगाकर अभिनन्दन  कार सेवकों का सम्मान  साल, श्री फल सम्मान पत्र  से किया गया सम्मान किया।

श्री राम लला अयोध्या मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में राष्ट्र सेविका समिति जोबट की सर्व समाज मातृ शक्तियों द्वारा बड़े हर्ष और उल्लास के जोबट में अयोध्या  मुक्ति संघर्ष के कार सेवकों का सम्मान  साल, श्री फल सम्मान पत्र  से किया गया इसके पूर्व 108 रामायण मनका का पाठ व  कुमकुम हल्दी का आयोजन किया गया अयोध्या आंदोलन के कारसेवक “सनातन के गौरव है उनका सम्मान हमारी जिम्मेदारी है” अंतर्गत कार्यक्रम के अतिथि  अमृता दीदी भावसार कुक्षी(विभाग बौद्धिक प्रमुख राष्ट्र सेविका समिति धार) ज्योति सोनी दीदी मनावर(राष्ट्र सेविका समिति धार विभाग कार्यवाहिका) आरती चराटै टीआई नीरीकक्षक इसपेकटर जोबट उज्जवला वाघमारे उपजेल जोबट जेलर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे कार्यक्रम के बाद बड़े हर्ष और उल्लास के साथ रामधुन रैली पूरे नगर में निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में मातृ शक्ति एवं सनातन प्रेमी मौजूद रहे। राष्ट्र सेविका समिति मातृशक्ति जोबट द्वारा यह सफल आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन दीपिका कपिल राठौर द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.