हिंदू समाज का संगठन करना ही, संघ का मुख्य उद्देश्य है~ दिनेश पारगी

0

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आजादी के अमृत उत्सव पर आज मदरानी मण्डल का विशाल पथ संचलन निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में पूर्ण गणवेश धारी युवा, बुजुर्ग एवं बाल स्वयंसेवकों ने भाग लिया। ग्राम पंचायत भवन पर संघ के सभी स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण हुआ। इस दौरान ध्वज प्रणाम् और डॉ रविन्द्र जी प्रजापत द्वारा गीत लिया गया। जहां श्री दिनेश पारगी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि हम सभी को संगठित रहकर राष्ट्र एवं समाज की सेवा करना है। बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं। हम सब को संगठित रहकर समाज एवं राष्ट्र विरोधी अराजक तत्वों का डटकर मुकाबला करना होगा। 1925 में कुछ स्वयंसेवकों के साथ लगाया गया यह संघ रूपी नन्हा सा बीज आज देश प्रदेश के शहरी अंचलों से लगाकर दूर सुदूर के ग्रामीण अंचलों तक देश के कोने कोने में संघ के स्वयंसेवको का संगठन विशाल वटवृक्ष के रूप में हिंदू समाज में अपनी गहरी जड़े जमा चुका है। अपने समाज के साथ वर्तमान की चुनोतियों से निपटना है और समाज को धर्मान्तरण से बचाना है इस और युवाओ को ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर ओजस्वी गीत, अमृत वचन, प्रेरक श्लोक के साथ ही संघ प्रार्थना के बाद घोष की धुन पर कदमताल करते हुए सैकड़ों स्वयंसेवकों का शुरू हुआ पथ संचलन नगर के सभी प्रमुख मार्गो से कतार बद्ध, पूर्ण गणवेश एवं अनुशासन के साथ निकाला गया। पंचायत भवन से पथ संचलन प्रारंभ हुआ जो चोराहा से होते हुए महुडीपाड़ा, प्रजापति मोहला, मुख्य बाजार, पंचाल मोहला रोड से होता हुआ पुनः अपने निर्धारित समापन स्थल पंचायत भवन पर पहुंचकर पथ संचलन का का समापन किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.