फुटतालाब मे पंडाल पड़ गया छोटा, आयोजकों को करना पड़ी अतिरिक्त व्यवस्थाएं

0

लोहित झामर, मेघनगर

आस्थाओँ के की रतजगे की बीच झिलमिलाती उजास की रोशनियों को रेखांकित करता मध्यप्रदेश का चर्चित आयोजन फुटतलाव गरबा महोत्सव इन दिनों चर्चा में बना हुआ है….गरबा देखने और खेलने के लिए यहाँ पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है भारी भीड़ के चलते यहाँ का पंडाल लगातार छोटा होता जा रहा है आयोजन समिति के सदस्य समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन और राजेश रिंकू जैन प्रतिदिन अतिरिक्त व्यवस्थाओं को जुटाने में लगे हैं पंडाल के चारों और पुरुषों और महिलाओं की बैठने की व्यवस्था के बाद भी यहाँ जगह पर कम पड़ती हुई दिखाई दे रही है।

देर शाम 8:00 बजे से ही लोग माँ की महाआरती के लिए बड़ी संख्या में पहुँच जाते हैं और उसके बाद में गरबा शुरू होते होते पूरा पंडाल भरा हुआ दिखाई देने लगता है जानकारी देते हुए आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य और मंदिर के महंत मुकेश दास जी महाराज ने बताया कि हम और समाजसेवी श्री जैन मिलकर लगातार व्यवस्था बना रहे हैं पर फिर भी यह मैदान छोटा पड़ता वह दिखाई देता है आयोजन के साथ लोगों की आस्था इस तरह से जुड़ी है की देखते ही देखते आयोजन स्थल खचाखच भर जाता है….लोगों की उपस्थिति का बढ़ना इस आयोजन को नई ऊंचाइयों पर पहुँचा रहा है आयोजन समिति के सदस्य राजेश रिंकू जैन और जैकी जैन ने लोगों से आयोजन को इसी तरह प्रेम आस्था और विश्वास देने का आग्रह किया है।

स्वच्छता और चंद्रयान की प्रस्तुतियाँ से गरबो में दिखी भारत के प्रति आस्था

शनिवार मेघनगर के स्थानीय ग्रामीण लडके लड़कियो की स्वच्छता से जुडी प्रस्तुतियाँ जहाँ लोगो लोगो को स्वच्छ रहने और वातावण को स्वच्छ रखने के लिएँ के प्रेरित कर रही है वही बडौदा के विक्की ग्रुप द्वारा चंद्रयान की जीवंत प्रस्तुति ने भारत के प्रति लोगो को गर्व और समर्पण से भर दिए वही पारम्परिक गरबो के साथ कल्याणपुरा थांदला और सजेली के गरबा मंडलो ने इंदौर और गुजरात के गरबा मंडलो के साथ डांडिया गरबा कर गरबो के प्रति लोगो की आस्था में वृद्धि कर दी….आयोजन समिति के सदस्यों ने भक्तो से आयोजन में आने का विनम्र आग्रह किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.