भोलेनाथ की निकाली शाही सवारी भक्तो मे दिखा उत्साह

0

झाबुआ लाइव के लिए काकनवानी से राहुल पंचाल की रिपोर्ट

IMG-20160308-WA0044 काकनवानी में भोलेनाथजी की शाही सवारी में युवाओ का उत्साह देखने लायक था सभी भक्तजन  सुबह से ही मंदिर पर एकत्रित होकर भोले बाबा के दर्शन करने के लिए इकट्ठा हो गए प्रातःभोले बाबा का अभिषेक किया गया और भोलेनाथ जी का दरबार पूरी तरह फूलो से सजाया गया।भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया गया जो हर भक्तजनो को लुभाया।एवं अपनी और ध्यान आकर्षित किया।

दोपहर में भांग प्रसादी का वितरण हुआ
पश्चात् साही सवारी निकालने का जोश हर किसी भक्त मन में उमड़ रहा था।सवारी मंदिर से चालू होकर भगवान को पुरे गांव में  भ्रमण कराया गया। सवारी में कार्यक्रम की हमेशा शान बढ़ाने वाले गांव के नवयुवक मंडल एक जेसी ड्रेस में नजर आ रहे थे।जो हर किसीके को आकर्षित कर रहे थे। सवारी में ढोल और ताशे की थाप पर हर कोई थिरकने को
मजबूर हुआ।जगह जगह रास गरबा एवं नृत्य हुआ।सवारी निकलने के बाद भगवान की आरती उतारी गई एवं साबूदाना की खिचड़ी वितरित की गई। शाम को महाआरती एवं भजनों का आयोजन हुआ जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम ने समिति के दाडमचंदजी राठौर,मनोजजी चौहान, मणिलालजी पंचाल, कालूरामजी राठौर,जगदीशजी पंचाल कन्हैयालाल पंचाल राकेश  एवं नरेश पंचाल एवं युवा साथी राहुल, गोलू, विपुल, मेहुल, अलकेश, राहुल नायक, हितेश नायक,  रादु , नीलेश बरिया एवं सभी युवाओ का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.