कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चोरी के आरोपी को किया गिरफतार आलीराजपुर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर एस0आर0सेंगर ने बताया कि आज दिनांक 18 जुलाई को कोतवाली पुलिस टीम को बडी सफलता मिली है, जिसमें थाना कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई थी, कि ग्राम गिराला निवासरत बदमाश के द्वारा चोरी का प्रयोग किया जा रहा था। सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को ग्राम गिराला से गिरफतार कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा क्षेत्रान्‍तर्गत घटना दिनांक 05-05-2022 को ग्राम लखनकोट से फरियादी का टैक्टर मय टाली के उसके द्वारा चुराया जाना स्वीकार किया गया। था। उक्त घटना की सूचना पर थाना अलीराजपुर में अपराध क्रमांक 234/2022, धारा 379 भादवि का अज्ञात बदमाश के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर घटना को कोतवाली पुलिस द्वारा जांच में लिया गया था। आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर सघनता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अन्य 02 मो0सा0 चोरी करना स्वीकार किया गया, जिसमें आरोपी के द्वारा कस्बा अलीराजपुर के फतेह क्लब से दिनांक 14-01-23 को फरियादी की मो0सा0 चुराई गई थी तथा इसी प्रकार सेमलपाटी कॉलोनी से भी दिनांक 04-04-23 को मो0सा0 चुराई गई थी। उक्त दोनों घटना पर थाना अलीराजपुर में अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी की धरपकड हेतु घटना को जांच में लिया गया था। अलीराजपुर पुलिस टीम के सदस्य उप निरीक्षक योगेन्द्र सोजतिया एवं उनकी टीम के प्रआर प्रदीप नावडे, आर नगर एवं आर गंगाराम की टीम के द्वारा आज दिनांक 18 जुलाई 2023 को आरोपी को ग्राम गिराला से गिरफतार कर, आरोपी के कब्जे से उसके द्वारा चुराये गये वाहन टैक्टर मय टाली कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये एवं 02 मो0सा0 किमती 65 हजार रूपये की बरामद किया गया तथा आरोपी को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जाकर, जेल भेजे जानें में सफलता प्राप्त की है। उपरोक्त वाहनचोरी के अज्ञात आरोपी को ज्ञात कर, चुराये गये वाहन बरामद करने के सराहनीय योगदान के लिये कोतवाली पुलिस टीम को विभागीय प्रक्रिया अनुसार पृथक से पुरस्‍कृत किये जानें की कार्यवाही की जा रही है।

0

आलीराजपुर।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर एस0आर0सेंगर ने बताया कि आज दिनांक 18 जुलाई को कोतवाली पुलिस टीम को बडी सफलता मिली है, जिसमें थाना कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई थी, कि ग्राम गिराला निवासरत बदमाश के द्वारा चोरी का प्रयोग किया जा रहा था।

 सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को ग्राम गिराला से गिरफतार कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा क्षेत्रान्‍तर्गत घटना दिनांक 05-05-2022 को ग्राम लखनकोट से फरियादी का टैक्टर मय टाली के उसके द्वारा चुराया जाना स्वीकार किया गया। था। उक्त घटना की सूचना पर थाना अलीराजपुर में अपराध क्रमांक 234/2022, धारा 379 भादवि का अज्ञात बदमाश के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर घटना को कोतवाली पुलिस द्वारा जांच में लिया गया था। आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर सघनता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अन्य 02 मो0सा0 चोरी करना स्वीकार किया गया, जिसमें आरोपी के द्वारा कस्बा अलीराजपुर के फतेह क्लब से दिनांक 14-01-23 को फरियादी की मो0सा0 चुराई गई थी तथा इसी प्रकार सेमलपाटी कॉलोनी से भी दिनांक 04-04-23 को मो0सा0 चुराई गई थी। उक्त दोनों घटना पर थाना अलीराजपुर में अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी की धरपकड हेतु घटना को जांच में लिया गया था। 

अलीराजपुर पुलिस टीम के सदस्य उप निरीक्षक योगेन्द्र सोजतिया एवं उनकी टीम के प्रआर प्रदीप नावडे, आर नगर एवं आर गंगाराम की टीम के द्वारा आज दिनांक 18 जुलाई 2023 को आरोपी को ग्राम गिराला से गिरफतार कर, आरोपी के कब्जे से उसके द्वारा चुराये गये वाहन टैक्टर मय टाली कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये एवं 02 मो0सा0 किमती 65 हजार रूपये की बरामद किया गया तथा आरोपी को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जाकर, जेल भेजे जानें में सफलता प्राप्त की है।    

उपरोक्त वाहनचोरी के अज्ञात आरोपी को ज्ञात कर, चुराये गये वाहन बरामद करने के सराहनीय योगदान के लिये कोतवाली पुलिस टीम को विभागीय प्रक्रिया अनुसार पृथक से पुरस्‍कृत किये जानें की कार्यवाही की जा रही है।

आलीराजपुर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर एस0आर0सेंगर ने बताया कि आज दिनांक 18 जुलाई को कोतवाली पुलिस टीम को बडी सफलता मिली है, जिसमें थाना कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई थी, कि ग्राम गिराला निवासरत बदमाश के द्वारा चोरी का प्रयोग किया जा रहा था।

 सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को ग्राम गिराला से गिरफतार कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा क्षेत्रान्‍तर्गत घटना दिनांक 05-05-2022 को ग्राम लखनकोट से फरियादी का टैक्टर मय टाली के उसके द्वारा चुराया जाना स्वीकार किया गया। था। उक्त घटना की सूचना पर थाना अलीराजपुर में अपराध क्रमांक 234/2022, धारा 379 भादवि का अज्ञात बदमाश के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर घटना को कोतवाली पुलिस द्वारा जांच में लिया गया था। आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर सघनता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अन्य 02 मो0सा0 चोरी करना स्वीकार किया गया, जिसमें आरोपी के द्वारा कस्बा अलीराजपुर के फतेह क्लब से दिनांक 14-01-23 को फरियादी की मो0सा0 चुराई गई थी तथा इसी प्रकार सेमलपाटी कॉलोनी से भी दिनांक 04-04-23 को मो0सा0 चुराई गई थी। उक्त दोनों घटना पर थाना अलीराजपुर में अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी की धरपकड हेतु घटना को जांच में लिया गया था।

अलीराजपुर पुलिस टीम के सदस्य उप निरीक्षक योगेन्द्र सोजतिया एवं उनकी टीम के प्रआर प्रदीप नावडे, आर नगर एवं आर गंगाराम की टीम के द्वारा आज दिनांक 18 जुलाई 2023 को आरोपी को ग्राम गिराला से गिरफतार कर, आरोपी के कब्जे से उसके द्वारा चुराये गये वाहन टैक्टर मय टाली कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये एवं 02 मो0सा0 किमती 65 हजार रूपये की बरामद किया गया तथा आरोपी को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जाकर, जेल भेजे जानें में सफलता प्राप्त की है।

उपरोक्त वाहनचोरी के अज्ञात आरोपी को ज्ञात कर, चुराये गये वाहन बरामद करने के सराहनीय योगदान के लिये कोतवाली पुलिस टीम को विभागीय प्रक्रिया अनुसार पृथक से पुरस्‍कृत किये जानें की कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.