भाजपा की सरकार ने घर-घर बिजली पहुंचाने का कार्य किया, आज किसानो के स्थाई कनेक्शन है, पानी की मोटरे फ्री चल रही है
बरझर से फिरोज खान की रिपोर्ट
प्रदेश भर में मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा हर गांव शहर में विकास पवॅ मनाया जा रहे हे । जिसके तहत आजाद नगर भाबरा की ग्राम पंचायत बड़गाम में भूमिपूजन व लोकार्पण पूर्व विधायक माधवसिंह डावर व जनपत अध्यक्ष इन्दरसिंह डावर ने किया ।
