हमने मुख्यमंत्री से चर्चा कर सीएम राइस स्कूल मंजूर कराई

0

बरझर। बोरकुण्डिया हाई स्कूल में सीएम राइस स्कूल में बच्चों के स्कूली प्रवेश अवसर पर माधवसिंह डावर ने कहा कि संग्रह में ही सफलता मिलती है और आज उसी का परिणाम है बोरकुण्डिया में बच्चों को स्कूल में प्रवेश देकर स्कूल प्रारम्भ की जा रही है। 

डावर ने कहा कि इस सीएम राइस स्कूल के लिए  हाई सेकंडरी स्कूल होना आवश्यक है और बोरकुण्डिया में हाई स्कूल थी ऐसे में खुलना मुश्किल थी। परन्तु हम लोगों ने इसके लिए मुख्यमंत्री से चर्चा कर रहा मंजूर करवाईं । जो आज स्कूल प्रारम्भ गई है । इस स्कूल में आज से एलकेजी में 30 बच्चे व 30 बच्चे पहली कक्षा में प्रवेश दिया गया है । जो बच्चों को बस घर से स्कूल – स्कूल से घर तक छोड़कर आयेगी । बहुत जल्दी बोरकुण्डिया में बिजली ग्रीड लगाने के लिए हम लगे हैं और बहुत जल्द यहां फूल बिजली भी मिलेने लगेगी।            डीपीसी जानकी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की एक अच्छी सोच के चलते आज स्कूल का प्रवेश प्रारम्भ कर दिया गया । जिले में ऐसे छः स्कूलों का चयन हुआ । हमारी सोच है इस स्कूल में बच्चे अच्छे पढ़ें । स्कूल की बिल्डिंग मंजूर हो गई है बहुत जल्दी बन कर तैयार हो जायेगी ।

जनपद अध्यक्ष इन्दरसिंह डावर ने कहा कि हमारे क्षेत्र की गोरव की बात है की आज हमारे ग्रामीण क्षैत्र में सीएम राइस स्कूल खुलने जा रही है । हमारे मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की चिंता रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र मे स्कूल खोली है । डावर ने कहा कि जो शिक्षा बड़े स्कूलों व प्रायवेट स्कूलों में शिक्षा मिलती थी वहीं शिक्षा अब बोरकुण्डिया स्कूलो में मिलेगी । साथ ही कहा की गुरू के बिना ज्ञान नहीं है । आप भी इस स्कूल से पढ़कर शिक्षक बने हिमसिग बारिया ने कहा कि सीएम राइस स्कूल बोरकुण्डिया में खुलने के चलते जो शहरों में शिक्षा मिलती थी वह अब हमारे ग्रामीण क्षेत्र में मिलेगी और गरीबों के बच्चे जो शहर में पढ़ाई नहीं कर पाते थे वह अब उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। 

‌इस अवसर पर मनीष शुक्ला , अजय जयसवाल , तेहसीलदार जितेन्द्र सिंह तोमर , प्राचार्य  इश्वर यादव , सरपंच विक्रम ढाक , मकनसिह चोहान , मेहमूद ख़ान ,  कालू सिंह परमार , लाल सिंह चोहान , मानसिंह भांवर , जितेन्द्र कुशवाह ,वहीदा खान , हमीदा खान ,  शबीना खान , दयावंती चोहान आदि मोजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.