चिट्ठी के बाद ” काछला ” पंचायत पर गंभीर हुई सरकार

0

अलीराजपुर live के लिऐ ” गोपाल राठौड ” की Empect” रिपोर्ट ।

- दस साल से यह सड़क बन ही रही है, ग्रामीण मिलो चलने को मजबूर।
– दस साल से यह सड़क बन ही रही है, ग्रामीण मिलो चलने को मजबूर।

अलीराजपुर जिले के कटठीवाडा विकासखंड की पंचायत ” काछला” मे आजादी के 68 साल बाद भी बिजली – सड़क – परिवहन –  संचार सुविधा के अभाव की खबर सबसे पहले ”  अलीराजपुर live ने जारी की थी उसके पश्चात प्रमुख चैनलों एंव समाचार पत्रों ने भी उक्त समस्या को प्रमुखता से स्थान दिया था जिसके परिणाम स्वरुप अब केंद्र एंव राज्य सरकार हरकत मे आई है ओर प्रशासन को तलब किया है सुत्र बता रहे है कि भारत सरकार ने ” इंटेलीजेंस ब्यूरो ” के जरिए इस मामले मे इनपुट मांगा है वही राष्ट्रपति भवन & प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी राजधानी भोपाल के ” वल्लभ भवन ” से इस मामले मे हकीकत बताने को कहा है .। इधर खबर है कि प्रभारी कलेक्टर शीलेंद सिंह ने भी पीडब्लूडी , एमपीईबी एंव वन विभाग से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है साथ ही बिजली विभाग ओर वन विभाग को एक बैठक कर दो से तीन दिन मे काछला मे बिजली पहुंचाने की सारी बाधाऐ दूर करने को कहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.