झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल झाबुआ एवं ग्रामीण मंडल द्वारा जिला मुख्यालय पर फव्वारा चोक बस स्टेंड पर जेएनयू में राष्ट्र विरोधी नारे लगाने तथा कांग्रेस पार्टी अन्य साम्यवादी दलों द्वारा जेयूएन के छात्रों द्वारा अफजलगुरू की बरसी के अवसर पर लगाये गये दे। विरोधी नारों के विरोध में प्रभावी घरने का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष दोलत भावसार, विधायक शांतिलाल बिलवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, प्रदेश अजजा मोर्चा के महामंत्री कल्याणसिंह डामोर, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, गा्रमीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया,पण्डित महेन्द्र तिवारी, महामंत्री कीर्ति भावसार, भूपेश सिंगाड अल्संख्यक मोर्चा अध्यक्ष इरशाद कुरेशी, गोपालसिंह पंवार, पूनम कोठारी, मेजिया कटारा, लाला गुण्डिया, विनोद मेडा, प्रतिभा, निर्मला अजनार, जमुनावाखला, ओमप्रकाश शर्मा, रोशन आरा,मस्साबाई, विवके वसुनिया,बाजलाबाई गुण्डिया ओ पी राय, दिलीप कुश्वाह,रमेश शर्मा, पार्षद नंदलाल रेड्डी, सईदुल्लाखान सहित बडी संख्या में नगर मंडल एवं ग्रामीण मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । धरने को सबंाधित करते हुए जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार ने संसद हमले के मुख्य आरोपी अफजलगुरू को कांग्रेस सरकार के समय दी गई मांसी की सजा मिली थी वही कांग्रेसी लोग अब जेयूएन में इसी देशद्रोही की फांसी की वर्षगांठ पर जेयूएन मे देश विरोधी नारे लगाये जारहे है और भारत को चुनौती दे रहे है। भावसार ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा जेयूएन मे जाकर इन देशद्रोहियों का समर्थन करना शर्मनाक है । भावसार ने ऐेसे तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही तथा तथा राहुल गांधी पर भी देशद्रोह का मुकदमा चला कर सजा दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी मेे चल रही राष्ट्रविरोधी गतिविधियो का जिक्र करते हुए कहा कि यहां की शिक्षा व्यवस्था में आईएएस आदि देश के लिये घातक सिद्ध हो रहे है। देश के प्रथम प्रधानमंत्री के नाम से स्थापित इस विश्वविद्यालय में देश के खिलाफ गतिविधियों के चलते इसे बंद करने की मांग की है । पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे ने भी धिक्कार दिवस पर संबोधित करते हुए देशद्रोहियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की । अफजलगुरू के समर्थन मे देशद्रोहियों द्वारा की गई नारेबाजी करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाही करने की मांग की । उन्होने कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहूल गांधी के कृत्यों की निंदा करते हुए कडी कार्यवाही करने की मांग की । नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने भी संबोधित करते हुए देशद्रोहियों की फांसी की मांग की। ओपी राय ने इस दिवस को धिक्कार दिवस के रूप मे मनाने की बात की। पण्डित महेन्द्र तिवारी ने अपने संबोधन में जेयूएन के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि 1019 हेक्टेयर जमीन मे बना है यहां के छात्र केवल 300 रूपये वार्षिक फिस जमा करते है मात्र 11 रुपए प्रतिमाह में इन्हे होस्टल सुविधा मिलती है। इन्हे भोजन निशुल्क मिलता है तथा यहां देशद्रोही पैदा हो रहे है। 3 घंटे तक चले इस कार्यक्रम का सफल संचालन कीर्ति भावसार ने किया अन्त में राष्ट्रगीत के साथ धरने का समापन हुआ ।
—————————————
कल्याणपुरा में भी आयोजित हुआ विरोध धरना
कल्याणपुरा। भाजपा मंडल कल्याणपुरा द्वारा आज कल्याणपुरा में पुराने बस स्टैंड पर रदन में चल रहे देश विरोधी गतिविधि व उसके समर्थन में आये तमाम पार्टी और काग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कृत्य की घोर नींद की एव धरना प्रदर्शन किया साथ ही कहा की धिक्कार है जो देश में रहते हुए भी देश द्रोहीयो का साथ देने वाले भी देश द्रोही है। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य मेगजी अमलियार प्रवीण सुराणा ने भी अपने विचार रखे व आभार मंडल महामंत्री प्रकाश राठौर ने माना। उक्त धरना प्रदर्शन में रामचंद्र भाबर राजेश भटेवरा धीरज बुंदेला गगन पांचाल नेमा भाबर नयन जैन सहित अन्य कार्यकर्ता भी थे कार्यक्रम को धिक्कार दिवस कहा गया ।
फोटो 2
—————————————-
Trending
- संविधान दिवस पर जिला जेल परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की टीम ने किया आयोजन
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
- संविधान हमारे देश की आत्मा है : विधायक सेना पटेल
- मुर्गी बाजार में हुई नकबजनी की घटना का आलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जब्त
- हम जो कहते हैं वहीं करते हैं हम खोखली घोषणा नहीं करते : विधायक सेना पटेल
- नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
Next Post