झाबुआ, एजेंसीः लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बावजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने साबित कर दिया कि इस आदिवासी अंचल में उनकी ही तूती बोलती है। भूरिया खेमें ने एक दिन में दूसरा बड़ा धमाका करते हुए अपने समर्थन एडवोकेट निर्मल मेहता को झाबुआा जिला कांग्रेस का पूर्णकालिक जिलाध्यक्ष बनाने में कामयाबी हासिल की है। इसके पहले शनिवार को ही अलीराजपुर में भूरिया समर्थक सरदार पटेल की भी जिला अध्यक्ष पद पर ताजपोशी हो गई।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने भूरिया के करीबी निर्मला मेहता की जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर अपनी मुहर लगा दी। अब तक शांतिलाल पडियार जिलाध्यक्ष थे और निर्मल मेहता तीन अन्य नेताओं के साथ कार्यवाहक जिलाध्यक्ष थे।
शनिवार को ही भूरिया खेमे में अलीराजपुर में भी सिंधिया खेमें को करारा झटका देते हुए सरदार पटेल को अध्यक्ष बनाने में सफलता हासिल की थी। सरदार पटेल भी कार्यवाहक अध्यक्ष थे और जिले में सिंधिया समर्थक महेश पटेल उनका पुरजोर विरोध कर रहे थे। इसके बावजूद भूरिया अपने समर्थक को यह अहम पद दिलाने में सफल रहें।