वह जंगल मे लकडीया बीनने गई थी लुट ली गई उसकी अस्मत

0

अलीराजपुर लाइव डेस्क के लिऐ फिरोज खान बबलू की रिपोर्ट ।received_950585255012704

अलीराजपुर जिले के उदयगढ थाने के अंतर्गत आने वाली ” पनेरी” गांव मे एक विवाहिता के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है घटना बुधवार की है जब 30 वर्षिय विवाहिता गांव के जंगल में लकडिया बीनने गई थी तभी गांव के ही ” रबैसिह” नामक एक शख्स ने उसे पकड लिया ओर पास के नाले मे ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया । मामले मे आज उदयगढ थाने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है । उदयगढ थाना प्रभारी एम टोपो ने अलीराजपुर लाइव को बताया कि धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.