इस गांव की दो बेटियों ने हासिल की यह उपलब्धि, ग्राम का नाम किया रोशन

0

योगेन्द्र राठौड@ सोंडवा

आलीराजपुर जिले के सोंडवा विकासखंड की शासकीय प्राथमिक विद्यालय पटेल फलिया बोडगांव की दो छात्राओं का जवाहरलाल नवोदय विद्यालय अलीराजपुर के लिए चयन परीक्षा हुआ है। ग्रामीण सुविधा विहीन शासकीय शाला से एक साथ दो छात्रों का अच्छे अंको से उत्तीर्ण होना विद्यालय एवं शिक्षकों के लिए बहुत ही गर्व बात है। इसके साथ ही छात्राओं ने विद्यालय, गांव एवं सोंडवा ब्लॉक का नाम जिले  में रोशन किया है।

विद्यालय की छात्रा प्रियंका बामनिया पिता प्रदीप बामनिया एवं नवादी बामनिया पिता किरता बामनिया का पिछड़ी मानकर जाति के होकर पिछड़ा वर्ग की मेरिट सूची में इनका चयन हुआ है। विद्यालय के शिक्षक विक्रम सिंह जमरा एवं  सुरला चौहान के अथक प्रयास तथा शैक्षणिक गतिविधियों का बेहतर और प्रभावी संचालन के परिणाम स्वरूप छात्राओं ने यह सफलता अर्जित की है। जहां एक ओर शासकीय शालाओं की शैक्षणिक स्थिति एवं व्यवस्था को निजी स्कूलों की तुलना में बहुत कमजोर आंका जा रहा है, वहीं दूसरी ओर शासकीय शालाओं के छात्राओं का नवोदय परीक्षा में सफल होने से यह प्रमाणित होता है कि शासकीय शालाओं मे भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक  गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं। जरूरत है सिर्फ उन्हें सही तरीके से गाइड करने के साथ ही भरपूर सीखने के अवसर प्रदान किये जावे। विद्यालय की इस उपलब्धि पर संकुल केंद्र उमरठ के संकुल प्राचार्य, जनशिक्षक एवं समस्त शिक्षकों ने बधाई दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.