बरझर से इरसाद खान की ये खाश रिपोर्ट
बरझर पुलिस चौकी प्रभारी ने पहली बार बरझर कस्बे की चौरी की वारदात का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल कि जिसे लेकर ग्रामीणजनो ने पुलिस चौकी पहुंच कर चौकी प्रभारी अखिलेश मण्डलोई का पुष्पमाला से स्वागत कर बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना भी की ।
बरझर कस्बे में कुछ माह पूर्व पप्पू खान पिता हमीद खान काजी के यहां पिछले दरवाजे में लगा ताला तोड़कर अंदर घुस कर नगद व सोने चांदी के जेवरात ले गये थै । पुलिस चौकी का चार्ज सम्भाले मात्र एक माह भी नहीं हुआ और चौकी प्रभारी ने इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की ओर ज़ेवर व नगदी के साथ तीन आरोपीयो को गुजरात राज्य से धरदबोचा कर जोबट जेल की सलाखों के पिछे डाल दिया ।
कस्बे की बड़ी वारदात का खुलासा करने के चलते चौकी प्रभारी का किया स्वागत
जब जनता के बीच आकर अच्छा काम किया हो तो स्वागत करना व तारीफ़ करना जनता , समाजसेवी , ग्राम सुरक्षा समिति का दायित्व बनता जाता है । ऐसा ही बरझर पुलिस चौकी प्रभारी अखिलेश मण्डलोई ने अपने जीवन मे पहली बार बने चौकी प्रभारी का पद बेखूबी निभाते हुए दुसरे पुलिस चौकी प्रभारी के कार्यकाल में हुई चोरी की वारदात का मात्र तीन सप्ताह के अपने कार्यकाल में बरझर कस्बे की चौरी का पर्दाफाश कर अपनी कुर्सी का ईमानदारी से हक अदा किया । जिसके चलते बरझर के ग्रामीण , समाज सेवी , पत्रकार व ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों ने अखिलेश मण्डलोई का पुष्पमाला से ना सिर्फ स्वागत किया बल्कि मिठाई खिलाकर स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना की । इस बरझर कस्बे की पहली चोरी का खुलासा करने में एडिशनल एसपी- एस एम सैंगर व एसडीओपी नीरज नामदेव के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी विजय देवड़ा का सराहनीय सहयोग रहा ।

