करंट लगने से गाय की हुई मौत

May

झाबुआ लाइव से दीपेश प्रजापति

कॉलेज मार्ग पर एक गाय अपने बछड़े के साथ घास चर रही थी तभी वहां डीपी के खुले तारों की चपेट में आने से गाय को करंट लगा और उसकी मौत हो गई। गाय झाबुआ के नाना पिता बूचा मोरी की है l

गाय के साथ एक छोटा बछड़ा भी है जो बच गया। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण गाय की मौत हो गई। पशुपालक को पशुधन का नुकसान हुआ। क्या इन सब की जिम्मेदारी बिजली विभाग लेगा। या जो खुले में घूमने वाले पशुओं के लिए कानून बना है उसकी आड़ में अपने आप को बचाएगा। नगर के कई क्षेत्रो में इस तरह की बिजली विभाग की लापरवाही के उदाहरण देखें जा सकते हैं। जहां वायर खुले हैं डीपीया  खुली पड़ी है। इस तरह खुले पड़े करंट के वायर डीपी ओ से पशु नहीं मानव जीवन को भी खतरा है।