पुरुष पायलटों ने 108 एंबुलेंस में कराई महिला की डिलिवरी

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी, नानपुर

स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाएं गड़बड़ा आई हुई है। यहां डिलीवरी भी ठीक से नहीं हो पाती। इसका एक उदाहरण और सामने आया है। महिला की डिलीवरी 108 एंबुलेंस में करानी पड़ी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ईएमटी राजेश मौर्य और पायलट जितेंद्र भावेल ने 108 (CG 04 NR 6267) में महिला की डिलीवरी करवाई और गुजरात जम्मू गांव हॉस्पिटल तक सुरक्षित पहुंचाया। गर्भवती महिला का नाम बेसरी बाई पति तेरलिया निवासी ओजड़ सोंडवा है। डिलीवरी के बाद 108 कास्ट आफ महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जिला अस्पताल से 108 से ही महिला को बड़ौदा के लिए रेफर किया गया।  गौरतलब है की जिला मुख्यालय में नार्मल डिलेवरी को भी  गुजरात के वडोदरा रेफर किया जा रहा है । जो कई सवालों को जन्म दे रहा है।