गोपाल राठौड @ चांदपुर
हिंदू युवा जनजाति संगठन अलीराजपुर द्वारा लगातार जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें ग्रामीण इलाको मे जाकर जनजातीय संगठन के युवाओं द्वारा अपने धर्म के प्रति जागरुकता का कार्य भी किया जा रहा हैं आज चांदपुर मंडल मैं प्रदेश कार्यकारिणी की 1 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर चांदपुर मंडल के समीप ग्राम मोरधी मैं मंदिर के आसपास साफ सफाई के बाद हनुमान चालीसा का 20 वॉ पाठ किया गया व भगवा ध्वज लगाया गया । जिसमें आसपास के वरिष्ठजन भेरला भिंडे, जंगलिया भिंडे, इडला भिंडे, दिलीप भिंडे, जिला अध्यक्ष रोशन पचाया चांदपुर मंडल अध्यक्ष हरीश भिंडे, मंडल उपाध्यक्ष सरदार डुडवे, मंडल मंत्री गुड्डू तोमर ,कोषाध्यक्ष हीतू तोमर, सुरतान भिंडे, विक्रम ओहरिया ,कैलाश बामनिया भदू कनेश, प्रदीप कनेश ,जितेंद्र भिंडे, संतोष चौहान, सुरेश भिंडे, निलेश डुडवे ,जग्गू डुडवे एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
