हिंदू युवा जनजाति संगठन ने तहसीलदार-एसडीएम को ज्ञापन सौंप की अनसूचित क्षेत्रों में धर्मांतरित हुए व्यक्ति को अजजा वर्ग से हटाकर उम्मीदवार फार्म निरस्त करने की मांग

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
आगामी चुनाव में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए अनुसूचित क्षेत्रों में धर्मांतरित व्यक्ति को उम्मीदवार नहीं बनाने को लेकर हिन्दू युवा जनजाति संगठन अलीराजपुर ने क_ीवाड़ा मंडल व जोबट मंडल ने अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार क_ीवाड़ा एवं जोबट एसडीएम को ज्ञापन सौंपे गए।

ज्ञापन में हिंदू संगठन ने मांग की कि अनुसूचित जनजाति की परिभाषा अनुच्छेद 341 में उल्लेखित जातियों मूल वंशों या जनजातियों के स्थान पर 342 में जनजाति या जनजाति के संदर्भ में एक एक सा प्रावधान करने का है, पर इन अनुच्छदों के खंड 1 के अनुसार पृथक अधिसूचनाएं जारी करते हुए अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों में भेद कर दिया गया है। जिसके कारण भारत के संविधान के अनुच्छेद 341 के खंड 1 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति के समस्त राज्यों के राज्यपालों राज्य प्रमुखों से परामर्श के बाद संविधान के आदेश 1950 लिखिथ आदेश किया इस आदेश के 3 पैरा-2 पर किसी बात के होते हुए भी कोई व्यक्ति जो हिंदू, सिख, या बौध धर्म से भिन्न धर्म मानता है उसे अनुसूचित जाति का सदस्य न समझा जावेगा। परंतु अनुच्छेद 342 के अनुसार अनुसूचित जनजातियों केलिए जो आदेश जारी हुआ उसमें उपरोक्त आदेश के पैरा 2 को पूर्णत: छोड़ दिया गया है, जिस तरह अनुसूचित जजातियों को अपनी संस्कृति, सभ्यता, परम्परा, धर्म को बचाने के लएि ऐसा प्रबंधक है जो कि हिंदू और सिख, धर्म को छोड़कर किसी भी अन्य धर्म को ग्रहण कर लेता है तो उसे अनुसूचित जनजाति का सदस्य नहीं समझा जाए, जबकि हिंदू धर्म छोडऩे के बाद भी उन्हें पूरा हिस्सा मिल रहा है।
इस अवसर पर हिंदू युवा जनजाति संगठन प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष बीरबल डुडवे, प्रदेश महामंत्री प्रदीप तोमर, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश मंडलोई , जिलाध्यक्ष रोशन पचाया. जिला संगठन मंत्री प्रकाश जमरा, जिला सह संगठनमंत्री मुकाम पटेल, जिला मंत्री रंजीत बघेल, मंडल उपाध्यक्ष मौसम डावर, जोबट मंडल अध्यक्ष अमन डुडवे, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र तोमर, मंडल अध्यक्ष वीरसिंह तोमर, ब्लॉक महामंत्री गजेंद्र डावर, भाजयुमो जरा ठाकुर, तपन दक्षेस, अज्जू राजेश डुडवे एवं जिला पदाधिकारी एवं मंडल व ब्लॉक के सभी पदाधिकारी उपस्थित थेस

Leave A Reply

Your email address will not be published.