जनप्रतिनिधि पहुचे थाने तब जाकर दर्ज हुई बाइक चोरी की एफआईआर, इधर टीआई पर सब्जी बेचने वाली महिला ने फोन पर अश्लील बातें करने के लगाए आरोप

0

लवेश स्वर्णकार,रायपुरिया

पिछले दिनों से रायपुरिया ग्राम में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात होने लगी है ये सभी बाइक थाने के आसपास से ही चोरी हुई जिसमे से एक बाइक पुलिस लाइन में रह रहे आरक्षक की है जो पुलिस लाइन से चोरी हुई है लगातार हो रही बाइक चोरी की रिपोर्ट थाने पर दर्ज नही हो रही थी तब ग्रामीणों ने यह बात जनप्रतिनिधीयो को बताई जनप्रतिनिधि ओर पीड़ित थाने पर पहुचे तब जाकर तीन बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई लेकिन आरक्षक भगवती की बाइक चोरी की रिपोर्ट अब तक नही लिखी गई है । जनप्रतिनिधि के साथ रिपोर्ट लिखवाने पहुँचे और बेवजह हो रही कार्रवाही पर भी सवाल किए जनप्रतिनिधियों के थाने पर पहुचने की जानकारी गांव में फैली तो गांव में सब्जी ओर फल बेचने वाले भी पहुच गए फिर एक के बाद एक आरोप प्याज के छिलके की तरह परत दर परत खुलने लगे सब्जी तथा फल विक्रेताओं ने टी आई पर बेवजह माश्क निकलवाकर आपदा प्रबंधन में झूटी कार्रवाही करने के आरोप लगाए तो वहां मौजूद एक महिला ने भी टी आई पर गालीगलौच तथा अभद्र भाषा बोलने के आरोप लगाए वही इसी बीच वहां मौजूद दूसरी महिला ने टी आई तेजमल पंवार पर फोन पर अश्लील बातें करने के आरोप लगाए तब जाकर जनप्रतिनिधियों ने एससीओपी सोनू डावर को मामले से अवगत करवाया एसडीओपी रायपुरिया थाने पर पहुँची और पीड़ित महिला तथा पीड़ित और जनप्रतिनिधियों से बातचीत की ओर पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को दी । दो महिलाओ ने एसपी के नाम एसडीओपी को आवेदन देकर टी आई को यहां से हटाने की मांग की है

नाराज जनप्रतिनधियो के बोल

सरपंच सुखराम मेड़ा ने कहा है कि बेवजह छोटे लोगों पर टी आई तेजमल पँवार ने झूटी कार्रवाही की है यहां रोजाना मजदूरी करके रोजमर्रा का समान खरीदने ग्रामीण इलाकों से लोग आते है ऐसे में कोरोना कर्फ्यू में रोजमर्रा के समान के लिए कुछ समय की छूट देना चाहिए

जनपद सदस्य और पाटीदार समाज के अध्यक्ष शंभूलाल पाटीदार ने कहा कि 15 दिनों से टी आई ग्राम में बेवजह अपने टारगेट पुरे करने के लिए झूटी कार्रवाही कर रहे है आज गांव की बहन बेटियों के साथ फोन पर अश्लील बातें करने की बात पीड़ित के माध्यम से सामने आई है टी आई का गांव में भारी विरोध पनप उठा है उन्हें यहां से तत्काल हटाने की मांग करता हु उन्हें यहां से नही हटाया गया तो पूरा ग्राम धरने पर बैठेगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी ।

उपसरपंच महेंद्र लाला ने कहा है कि महिला का आरोप गंभीर है जिसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिए वही गांव में बेवजह हो रही झूटी कार्रवाही से जनता में टी आई के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

एससीओपी सोनू डावर ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है मेरे द्वारा वरिष्ठ अधिकरियो को अवगत करवाया गया है ।

टी आई तेजमल पँवार ने कहा है कि मैने शासन के आदेशों का पालन करवाया है मुझ पर लगे आरोप झुटे है मुझ पर लगे आरोपो का समय पर मेरे वरिष्ठ अधिकारियो के सामने पक्ष रखूंगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.