देर रात मकान में चोरी, नगदी लेकर रूपए लेकर

- Advertisement -

बरझर से इरसाद खान की रिपोर्ट

बरझर में एक बार फिर बदमाशों ने चौरी को अंजाम दिया । देर रात एक मकान में छत के कवेलु हटाकर बदमाश अन्दर घुसे और नगदी लेकर रूपए लेकर पिछे का दरवाजा खोल निकल लिए । ‌ चशै आजाद नगर भाबरा की पुलिस चौकी बरझर में ये चोरी की पहली घटना नहीं है बरझर कस्बे में चौरी होना आम बात हो गई है ।

पुलिस प्रशासन का भय डर चौरों में अब दिखता नज़र नहीं आता । आज देर रात कुलदीप नायक बंजारा के यहां चौरों ने दिवार खोदने के बजाये । छत के कवेलु हटाकर घर में प्रवेश किया और घर में रखे 35 हजार रू लेकर पिछला दरवाजा खोल निकल लिए । जब घर के सदस्य सबेरे उठे तब पता चला वारदात हो गई है ।‌‌‌‌

 

इस मकान में तीन साल पहले भी हुई चौरी

बरझर कस्बे में बसा मकान के इस परिवार के सदस्य चौरी की वारदात व कोरोना काल में परिजनों से आकस्मिक तीन सदस्यों की मौत हो जाना से यह परिवार पहले से टूट चुका था और फ़िर एक बार नगदी रूपए की चौरी हो गई । सौना चांदी के ज़ेवर घर में इसलिए नहीं थे की इससे 18 अगस्त 2019 में दिवार खौद कर अन्दर प्रवेश कर नगदी व सोना चांदी के ज़ेवर सहित करीब डेढ़ लाख की चौरी की वारदात हुई थी उससे उभर भी नहीं पाये ओर फिर एक बार गरीब परिवार की कमर तोड दी ।‌

‌कोरोना काल में मृतक परिवार को सहायता देने की सरकार ने घोषणा तो कि , अब तक नहीं मिली सहायता

आज जिस घर में वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया यह परिवार के अधिकांस सदस्य चौरी व कोरोना में तीन सदस्य बेटा ,बाप व दादी की मौत के चलते गांव छोड़ कर अन्य शहर में पलायन कर गये । क्योंकि पुरा परिवार टुट चुका था । शासन से मिलने वाली सुविधाएं भी उस परिवार को नहीं मिल रही । ऐसे में आधा परिवार ने गांव छोड़ अन्य गांव में चले गये । कोरोना में मृतक की पत्नी आलीराजपुर के चक्कर लगातीं रही की शासन से कोरोनावायरस मृतक राशी 50 हजार रुपए मिल जाये तो उस राशी से दुकान लगाकर बच्चों का गुजारा कर लूंगी । परन्तु जिले के अधिकारियों पर उस विधवा पर कोई तरस नहीं आई और कागज पर कागज़ मंगाकर आखरी मे आलीराजपुर की दोड लगाकर हताश हो गई । आखिर में उस महिला ने दो‌ माह पहले गांव छोड़कर अपने पीयर बच्चों को लेकर चली गई । ऐसे में सरकार और प्रशासन से क्या विधवा महिलाएं उम्मीद करें ।

‌‌बरझर में थाना बनाने की घौषणा, पुलिसकर्मीयो की कमी से अब इंकार किया

‌‌बरझर में चोरी लूट की वारदातों से जनप्रतिनिधि भी बेखूबी अच्छी तरह जानते हैं जिसके चलते मुख्यमंंत्री शिवराज सिंह चौहान से बरझर में थाना बनाने की घोषणा 15 सितम्बर 2021 जोबट उप चुनाव के पहले रिगोल दौरे में करवा दी । बरझर को थाना बनाने को लेकर नगर पंचायत भाबरा चुनाव दौरे मे विधायक सुलोचना रावत व माधवसिंह डावर ने मुख्यमंत्री से उद्बोधन के दोरान बरझर को थाना बनाने को लेकर कहा परन्तु मंच से मुख्यमंत्री ने कहा अभी पुलिस बल की कमी है जब पुलिस भती होगी तब थाना बनाने दिया जायेगा । जिससे बरझर क्षैत्र के आसपास के लोग आश्चर्यचकित रह गए ।‌ ‌ पुलिस कप्तान ने वारदात को देखते हुए चार का बढ़ाया बल , परन्तु एक पहुचा

‌कहा जाता है ना कप्तान कितनी भी अच्छी कप्तानी कर लें यदी खिलाड़ी कमजोर हो तो टीम को सफलता हाथ नही लगती ओर बरझर कस्बे के लिए यहीं हो रहा है । पुलिस अधीक्षक ने बल तो बड़ा दिया आदेश हुए एक माह हो गये एक जवान पदस्थ हुआ बाकी के अते पते आज तक नहीं है । नगर पंचायत चुनाव के चलते तीन दिन से मात्र एक चौकी प्रभारी के बल पर पुलिस चौकी चल रही थी । पुलिस के वाहन की सायरन की आवाज रात्री में गुंजती थी व। भी एक सप्ताह से बंद हो गई । कहते हैं ना बेसहारों का सहारा नहीं रहे तो हताश हो जाते हैं वहीं निद्रा गरीब ग्रामीणों के साथ हो रहा है ।