यह कैसा विकास? पांच साल से नाली नही लोगो ने घर के आगे गड्ढे खोदे उसमे एकत्रित कर रहे गंदा पानी

- Advertisement -

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार 

रायपुरिया में बनी मार्ग पर नाली नही होने का खामियाजा मोहल्ले के कुछ लोग भुगतने को विवश हो रहे है। दरअसल 5 साल पहले रायपुरिया में टू लेन सड़क निर्माण के साथ नाली निर्माण हुवा था,तब बनी मार्ग पर नालीया नही बनाई गई। लिहाजा यहां रहवासी परेशानियों का सामना कर रहे है । नाली के अभाव में रहवासीयो ने अपने घर के आगे गड्ढे खुदवा रखे है वहाँ गंदा पानी एकत्रित करते है बदबू ओर बीमारी फैलने वाला यह गंदा लोगों के लिए अब परेशानी का सबब बन रहा है । मोहल्ले के नितेश सांखला ने बताया कि 4 साल पहले उन्होंने घर बनाया तब से घर के गंदे पानी की निकासी के लिए घर के आगे गड्ढा बना रखा है ,10 दिन में जब यह गंदे पानी से भरा गड्ढा भर जाता है तब वह खुद यह गंदा पानी सड़क पर निकालते है इस परेशानी के बारे में कई बार ग्राम पंचायत को बताया लेकिन कोई ध्यान नही दे रहे । ऋषिराज चंद्रावत ने बताया सामने वाले घर के रहवासी गड्ढे से गंदा पानी निकालते है तब गंदा पानी उनके घर के आंगन के बाहर आ जाता है जिससे उन्हें भी परेशानी उठाना पड़ती है । दरअसल सालभर पहले यहां सड़क को क्रॉस कर नाली बनाने के लिए सडक निर्माण कंपनी ने पाइप भी रखे थे । लेकिन ग्राम पंचायत की निष्क्रियता से सालभर बाद भी नाली नही बन पाई और पाइप भी यहां से उठा लिए गए।

इनका कहना-

समस्या की जानकारी है जल्द ही सड़क निर्माण कंपनी से बात करेंगे वो नही करेंगे तब वहा क्या हो सकता है देखकर समस्या का हल निकालेंगे। – महेन्द्रप्रतापसिंह राठौर उपसरपंच ग्राम पंचायत रायपुरिया ।

_”मैं अभी बाहर हु आकर मामले को दिखवाता हु जो हो सकेगा करवाएंगे। – एमके घनघोरिया सीईओ पेटलावद 

2- फर्सी के नीचे राहवासीयो ने बना रखे है गड्ढे जिसमे एकत्रित होता है बदबूदार गंदा पानी ।