आज फिर पारा में निकले 4 कोरोना पॉजिटिव

- Advertisement -

राज सरतालिया@पारा

पारा में पिछले दिनों आए वखतपुरा में 18 वर्षीय बालक के परिवार से आज फिर चार पॉजिटिव केस मिले। यह पुलिस चौकी के पीछे वाली गली में जो कंटेंटमेंट एरिया बना है उसी कंटेनमेंट एरिया में एक ही परिवार के 4 लोग आज पॉजिटिव आए । जिसमे 1 पुरुष व तीन महिला है जबकि इसमें एक 70 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला भी शामिल है। पारा में कुछ दिनों की राहत के बाद कोरोना संक्रमण ने फिर तेजी पकड़ ली। पिछले जुलाई माह में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ रहा था उसे प्रशासन की सूझबूझ से लॉकडाउन लगा कर कंट्रोल कर लिया गया था । पर अब जो प्रशासन की नई गाइडलाइन के तहत केवल पॉजिटिव निकले व्यक्ति के घर को कंटेंटमेंट एरिया बनाया जाता है और बाकि पूरा बाजार खुला रहता है यहां तक कि जिन लोगों के सैंपल स्वास्थ विभाग द्वारा लिए जा रहे हैं ।वह लोग भी स्वच्छंद रूप से बाजार में घूम रहे हैं। पारा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर के एस डोड़वा ने कहा कि लोग अभी भी जागरूक नहीं हो रहे हैं ।सभी से स्वास्थ्य विभाग अपील कर रहा है कि मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें , अपनी सुरक्षा आप ही करनी है।