पंचायत सचिवों ने – सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री के नाम स्थानीय विधायक को सौपा ज्ञापन

- Advertisement -

शालू रामसिंह मुणिया@ परवलिया
मप्र पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में स्थानीय विधायकों को मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री के नाम ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया था उस तारत्म्य में सोमवार को थांदला व मेघनगर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत के सचिवो द्वारा संयुक्त रुप से थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया को मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री के नाम शम्भूमाता मंदिर देवीगढ़ में बैठक आयोजित कर ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन के पूर्व संगठन के पदाधिकारी द्वारा अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी की साथ ही संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मोती सिंह नायक व प्रदेश संगठन मंत्री शांतिलाल कतीजा ने कहा कि पंचायत सचिव मध्य प्रदेश की 23 विभागों के सैकड़ों जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करता है उसके बाद भी मध्य प्रदेश के सभी निकायों के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है। जिसमें केवल पंचायत सचिव को ही वंचित किया जा रहा है साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 2013 में पंचायत सचिवो को पंचायत समन्वयक अधिकारी पद पर पदोन्नति किए जाने के आदेश हुए थे 8साल बीत जाने के बाद भी ठंडे बस्ते में पड़ा है साथ ही सेवाकाल की गणना नियुक्ति दिनांक से किए जाने, पुरानी पेंशन बहाल के जाने अनुकंपा नियुक्ति शिथिलीकरण करने धारा 92 समाप्त करने आदि मांगो को लेकर संबोधित किया।
कार्यक्रम को संभागीय प्रवक्ता रामचंद्र मालीवाड़ा व जिला उपाध्यक्ष रामसिंह मुणिया ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता संतोष माली ने किया
ज्ञापन कार्यक्रम में ब्लॉक थांदला भावजी डामोर मेघनगर ताकेसिंह नायक, प्रदीप नायक,जयंतीलाल मकवाना,मांगू खराड़ी,लक्ष्मण सिंह चौहान,किशोर सिंह कटारा,प्रकाश चौहान,लीला चारेल,रतना झणीय, गौतम गरवाल,धुलिया गोयल,वाहड़िया सिंगाड़, रमसु डामोर, सहित दोनो ब्लॉकों के सचिवगण उपस्थित थे।