मूसलाधार बारिश से तालाबों का जल स्तर बढ़ा, कई कॉलोनियों व निचली बस्ती में पानी भरने से बढ़ी परेशानी

- Advertisement -

राजेंद्र शर्मा, ब्यूरो चीफ दाहोद
दाहोद शहर सहित जिले मे लगातार तीन दिनो से हो रही झमाझम बारिश से जिले की नदिया उफान पर है। जिले ओर तालाब पूरी तरह से भर चुके है लगातार हो रही झमाझम बारिश से शहर के राजमार्गो, निचले इलाको एवं कॉलोनी मे जल भराव से लोगो को काफी किल्लतों का सामना करना पड़ा है। दाहोद जिले मे बीते 24 घंटों मे 858 मिमी बरसात हुइ है। वही दाहोद शहर मे 111 मिमी बारिश हुइ है। वही जिले के तहसील मे भी बारिश का माहौल बना हुआ है। दाहोद जिले के पाटाडुंगरी डेम दाहोद का मुवालिया तालाब, कबूतरी एवं उमरिया डेम ओवरफ्लो हो चुके है। दाहोद शहर की एतिहासिक दुधिमती नदी तथा देवगढ़ बरिया की पानम नदी उफान पर है जिसको देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। दाहोद शहर की बात करें तो दाहोद शहर के गोधरा रोड स्थित बोहरा समाज के कब्रस्तान में झाड़ तथा बिजली का खंबा भारी बारिश के कारण धराशायी हो गया है। वही शहर के उकरडी रोड नूर बंगला के पास रिहायशी सोसाइटियों में मकानों में पानी का जलभराव हो गया। साथ ही शहर के परेल स्थित खड्डा कॉलोनी में भी बरसाती पानी मकानों में घुस गए है, लिमखेड़ा सर्किट हाउस मे भी बरसाती पानी भर चुके है। फतेपुरा तहसील के डूंगर गांव एवं झेर गांव के बीच निकलती वलई नदी में पानी का बहाव ज्यादा आने से प्रशासन द्वारा बैरिकेड कर लोगों की आवाजाही बंद करवा दी है। इसी तरह पाटडुंगरी डेम का जल स्तर 170.80 मीटर माछलनाला डेम का जल स्तर 277.40 मीटरए काली-2 डेम का जल स्तर 255.20 मीटर, उमरिया डेम का जल स्तर 280.30 मीटर, अदलवाडा डेम का जल स्तर 233.80 मीटर, वाल्केश्वर डेम का जल स्तर 218.23 कबुतरी डेम का जल स्तर 186.30 मीटर एवं हाडफ डेम का जल स्तर 165.20 मीटर पर तक बढ़ गया है।

)