एक साथ एक ही स्थान पर संपन्न हुए 11000 हनुमान चालीसा पाठ 

May

थांदला। स्थानीय श्री हनुमान अष्ट मंदिर भक्त मलूक दास की बावड़ी पर हनुमंत जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया l प्रातः 8:00 से हनुमान सहस्त्रनाम यज्ञ प्रारंभ हुआ जिसकी पूर्णाहुति 11:30 बजे यज्ञ आचार्य पंडित चेतन आचार्य द्वारा संपन्न हुई l तत्पश्चात 12:00 बजे जन्मोत्सव महाआरती महंत नारायण दास जी महाराज द्वारा उतारी गई l जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन सम्मिलित हुए l इस अवसर पर यज्ञ के मुख्य यजमान शंकर प्रजापत गीताबेन प्रजापत एवं कष्टभंजन मंडली के युवा गण ने यज्ञ यजमान का लाभ लिया l 

आकर्षक दीपों की सजा से हुआ जगमग मंदिर

इस अवसर पर हनुमंत जन्मोत्सव समिति द्वारा 3100 दीपको से मंदिर प्रांगण में श्री राम एवं उड़ते हुए हनुमान जी की प्रतिकृति बनाई गई l जिस पर दीप  सज्जा की गई थी l हर कोई जिसे देखकर अचंभित हो गया l श्री राम एवं उड़ते हनुमान जी की चित्रकारी अंचल के प्रसिद्ध चित्रकार कलाकार राकेश भाई सोनी पेंटर के द्वारा बनाई गई थीl इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन द्वारा सपरिवार दीपदान किया गया l दीपदान यज्ञ डॉ विवेक नागर, विपुल आचार्य , वरुण शर्मा , चिराग चौहान, रोहित बैरागी द्वारा किया गया l

विशेष साज-सज्जा के साथ लगे 56 भोग

हनुमंत जन्मोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखा गया l मंदिर परिसर में विशेष साज-सज्जा लाइटिंग डेकोरेशन किया गया था इस अवसर पर भगवान को विशेष रुप से छप्पन भोग का प्रसाद एवं आकर्षक चोला चढ़ाया गया थाl

रंगारंग आतिशबाजी के साथ 11000 हनुमान चालीसा के पाठ संपन्न

सायं दीपदान पश्चात रंगारंग आतिशबाजी की गई तत्पश्चात मंदिर परिसर मैं उपस्थित  2,000 से अधिक श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा एक साथ एक स्वर में 7 बार हनुमान चालीसा के पाठ संपन्न किया गया एवं हनुमान चालीसा पुस्तिका वितरित की गई l कष्टभंजन मंडली द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई जिस पर श्रद्धालु देर रात तक भक्ति गीतों पर थिरकते रहे l इस अवसर पर भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं न्यासी कलसिंह भाबर ,न्यास  अध्यक्ष अशोक अरोरा न्यासी गणराज आचार्य ,विश्वास सोनी, तुलसीराम मेहता, दिलीप पांचाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सहकार वाह भूषण भट्ट, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पंडा, उपाध्यक्ष पंकज राठौड़ ,जिला पुलिस शिकायत बोर्ड की सदस्य श्रीमती माया सचिन सोलंकी, जिला योजना समिति सदस्य भूमिका आशीष सोनी ,संजय भाबर, मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, रामायण   मंडल के रज्जू भाई छाजेड़, राजेंद्र उपाध्याय ओम प्रकाश शर्मा मुकेश पंचाल, पत्रकार सुधीर शर्मा, अक्षय भट्ट, आत्माराम शर्मा , आचार्य, रितेश गुप्ता, महिला रामायण मंडल की सदस्य ज्योति शर्मा , आरती शर्मा ,सुधा गुप्ता, सेविका समिति कृतिका शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन युवा माताएं बहने उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन जयंत आचार्य द्वारा एवं आभार धवल अरोरा द्वारा किया गया l