थांदला। स्थानीय श्री हनुमान अष्ट मंदिर भक्त मलूक दास की बावड़ी पर हनुमंत जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया l प्रातः 8:00 से हनुमान सहस्त्रनाम यज्ञ प्रारंभ हुआ जिसकी पूर्णाहुति 11:30 बजे यज्ञ आचार्य पंडित चेतन आचार्य द्वारा संपन्न हुई l तत्पश्चात 12:00 बजे जन्मोत्सव महाआरती महंत नारायण दास जी महाराज द्वारा उतारी गई l जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन सम्मिलित हुए l इस अवसर पर यज्ञ के मुख्य यजमान शंकर प्रजापत गीताबेन प्रजापत एवं कष्टभंजन मंडली के युवा गण ने यज्ञ यजमान का लाभ लिया l

आकर्षक दीपों की सजा से हुआ जगमग मंदिर
इस अवसर पर हनुमंत जन्मोत्सव समिति द्वारा 3100 दीपको से मंदिर प्रांगण में श्री राम एवं उड़ते हुए हनुमान जी की प्रतिकृति बनाई गई l जिस पर दीप सज्जा की गई थी l हर कोई जिसे देखकर अचंभित हो गया l श्री राम एवं उड़ते हनुमान जी की चित्रकारी अंचल के प्रसिद्ध चित्रकार कलाकार राकेश भाई सोनी पेंटर के द्वारा बनाई गई थीl इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन द्वारा सपरिवार दीपदान किया गया l दीपदान यज्ञ डॉ विवेक नागर, विपुल आचार्य , वरुण शर्मा , चिराग चौहान, रोहित बैरागी द्वारा किया गया l
