थांदला। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान लखनलाल गर्ग के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति एवं सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध अणु पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आज थांदला न्यायालय परिसर पर व्यवहार न्यायाधीश वर्ग – 1 सचिन कुमार जाधव एवं व्यवहार न्यायाधीश प्रमिला राय वर्ग – 2 के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने व उसे बचाने का संदेश दिया। बच्चों ने न्यायालय परिसर में आम, जाम, जामुन, कटहल, नीम, अशोक आदि के फल व छायादार पौधें रोपें वही स्कूल मैनेजमेंट द्वारा पौधों को सुरक्षा प्रदान करने की पहल करते हुए न्यायालय के अधिवक्ताओं के नाम पर एक एक पौधा सहेजने के उद्देश्य से उनके नाम के ट्रिगार्ड भी लगवाए गए।
