नपा अध्यक्ष पटेल ने नारी सम्मान योजना को लेकर ग्राम पाहड़वा में बैठक ली

May

आलीराजपुर । जिले की जोबट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पाहड़वा में अलीराजपुर नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल द्वारा कांग्रेस की महत्वकांक्षी नारी सम्मान योजना कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गईं । बैठक मे ग्रामीण महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और नारी सम्मान योजना के सैकड़ों फार्म पंजीयन किए गए । बैठक में नपा अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने नारी सम्मान योजना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रत्येक महिला को 15 सो रुपए प्रतिमाह, 500 ₹ मे रसोई गैस सिलेंडर,100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट बिजली हाफ की जावेगी । श्रीमती पटेल ने ग्रामीणों को कांग्रेस की रीति-नीति से अवगत कराया । बैठक के दौरान ग्रामीण महिलाओ ने श्रीमती पटेल को पेयजल की समस्याओ से अवगत कराते हुवे परेशानी बताई

पटेल ने दूरभाष पर तत्काल कांग्रेसी नेता महेशपटेल को संज्ञान में दिलाया । महेश पटेल ने शाम को ग्राम मे बोरिंग की मशीन भिजवाई, उन्होंने अपने निजी खर्चे से 260 फिट बोरिंग करवाया गया व भोले बाबा की कृपा से बहुत अच्छा लबालब पानी आ गया । पानी आने पर ग्रामवासियो मे ख़ुशी की लहर छा गई, ग्रामवासियो ने कांग्रेसी नेता महेश पटेल एवं सेना पटेल का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर कांग्रेसी नेता सानी मकरानी, राहुल चौहान शिवगंगा सामाजिक कार्यकर्त्ता, जितेंद्र चौहान, रघुनाथ भाई, कमलेश भाई, सुमेरसिंह, प्रताप कनेश, संजय चौहान, गजरिया पटेल, गेदिया भाई सहित सेकड़ो ग्रामीणजन मौजूद थे ।