9 उपवास की तपस्या पूर्ण करने पर अमन जैन का निकला भव्य व वरघोड़ा

- Advertisement -

रितेश गुप्ता @थांदला

चातुर्मास के दौरान नगर में कई धार्मिक आयोजनों का आयोजन विभिन्न समाज द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में कई साधकों द्वारा व्रत उपवास की तपस्या लगातार की जा रही है। कई साधकों द्वारा सपत्निक उपवास तपस्या की जा रही है।

परम पूज्य गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेंद्र सुरेश जी म सा की प्रेरणा से युवा अमन कमलेश जैन द्वारा भी 9 उपवास की तपस्या पूर्ण की गई। जिसके अनुमोदना अर्थ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। पारणा कार्यक्रम के पूर्व चौबीसी एवं भव्य व घोड़े का आयोजन भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज जन एवं युवा जन उपस्थित हुए। वर घोड़ा नयापुरा स्थित जैन मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे नगर में भ्रमण हो करता हुआ आजाद चौक स्थित पोषक भवन पहुंचा। पूरे मार्ग में तपस्वी का बहू मान किया गया। तपस्वी अमन जैन द्वारा पूज्य श्री निखिल शीला जी म सा से 9 उपवास के प्रत्याशी ग्रहण किए थे जिन्हें उनके द्वारा पूर्ण किया गया।