नगर परिषद कर्मी सोशल डिस्टेंस के पालन को लेकर शहरवासियों को कर रहे जागरुक

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

नगर परिषद थांदला के द्वारा सोशल डिस्टेंस और एक ही जगह पर अधिक भीड़ ना हो इसे हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा स्थानीय नई कृषि उपज मंडी में लग रही सब्जी मंडी में सब्जी की दुकानों के बाहर गोले बनाए गए हैं साथ ही इसी तरह के गोले दवाइयों व किरणों की दुकानों पर भी लगाए जा रहे हैं। नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर एवं सीएमओ अशोक चौहान ने बताया कि का मकसद है कि ग्राहक इन गोलों के माध्यम से लाइन बनाकर या दूरी बनाकर दुकानों पर उपस्थित रहे वह अपने आगे का गोला खाली होने के बाद ही आगे बढ़े । 3 फीट की दूरी पर बनाए गए गोलों से लोगों के बीच में दूरी बनी रहेगी और संक्रमण फैलने के आसार भी नहीं रहेंगे। ज्ञात हो नगर के व्यापारियों एवं समाजसेवियों द्वारा इस तरह गोल के गोले बनाए जाने की मांग की गई थी जिस पर अमल करते हुए नगर परिषद ने ताबड़तोड़ इस जनहित के कार्य को पूर्ण किया। साथ ही नगर के के समस्त बस्तियों सनराइज को दवाई का छिड़काव किया जा रहा है।