हाईस्कूूल की झाबुआ जिले की मेरिट लिस्ट में थांदला की तीन बेटियों ने पाया स्थान

0

रितेश गुप्ता, थांदला

दसवीं बोर्ड की मेरिट लिस्ट में थांदला नगर की तीन बेटियों ने टॉप थ्री में अपना स्थान बना कर पूरे जिले में थांदला नगर का नाम रोशन किया। तीनों ही छात्राएं थांदला की संस्कार पब्लिक स्कूल की छात्राएं थी। जिले की मेरिट मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्रियांशी स्वरूप श्रीवास्तव ने प्राप्त किया । प्रियांशी श्रीवास्तव ने 295 अंक प्राप्त किए। जो की स्टेट मेरिट में आने के लिए मात्र एक अंक कम रहा ।

जिले के मेरिट में दूसरे स्थान पर संस्कार पब्लिक स्कूल की ही दो छात्राएं प्रिंसी प्रदीप शाह जी एवं रक्षिता नितेश मेहता रही । इन दोनों ने 293 अंक प्राप्त किए। तीनों छात्राओं को संस्कार स्कूल के प्राचार्य ललित काकरिया डायरेक्टर ममता काकरिया, एवं स्टाफ ने बधाई दी वह उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। प्रियांशी श्रीवास्तव को पिता खंड शिक्षा अधिकारी स्वरूप श्रीवास्तव एवं माता गीता श्रीवास्तव मिठाई खिलाकर बधाई व आशीर्वाद दिया। प्रियांशी आगे चलकर प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है। एमसी का कहना है कि वह अब आइ एस की तैयारी करेगी।
प्रिंसी शाह के पिता मशहूर कपड़ा व्यापारी प्रदीप शाह एवं माता रुचि शाह व डेंटिस्ट की पढ़ाई कर बहन गोल्डी शाह ने बधाई दी। प्रिंसी आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है, बायो सब्जेक्ट लेकर अपनी पढ़ाई आगे बढ़ाएगी। रक्षिता नितेश मेहता को भी परिजनों ने बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.