साध्वी समर्पिताजी के सानिध्य में थांदला  में तप अराधना

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
आचार्य उमेशमुनिजी के सुशिष्य प्रवर्तक जिनेन्द्रमुनिजी की आज्ञानुवर्तिनी साध्वी समर्पिताजी, आनंदकुंवरजी, लालिमाजी, मंगलाश्रीजी ठाणा.4 वर्षावास हेतु स्थानीय पोषध भवन पर विराजित है। आपके पावन सानिध्य में यहां प्रतिदिन प्रात: राई प्रतिक्रमणए प्रात: प्रार्थना, व्याख्यान, ज्ञानचर्चा, शाम को देवसी प्रतिक्रमण आदि विविध धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष रमेशचन्द्र चौधरी और श्रीसंघ के सचिव राजेन्द्र व्होरा ने बताया कि साध्वी मंडल के सानिध्य में यहां त्याग-तपस्याओं का दौर भी जारी है। श्रावक-श्राविकाएं ज्ञान, दर्शन, चारित्र और तप की विशिष्ट आराधना कर रहे है। आपके सानिध्य में महेश गेंदालाल शाहजी ने आठ उपवास की तपस्या पूर्ण की। तपस्या पूर्ण होने पर रविवार को धर्मसभा में वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की और से रवि प्रकाशचन्द्र गादिया ने 9 उपवास की बोली लेकर तपस्वी महेश शाहजी का शॉल ओढ़ाकर माला पहनाकर बहुमान किया। रविवार को धर्मसभा में साध्वी समर्पिताजी के मुखारविंद से साधना राजेन्द्र रूनवाल ने 10 उपवास, श्रीसंघ के उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र श्रीश्रीमाल, नानालाल श्रीश्रीमाल, सुजानमल शाहजी और इंदु यतीश छिपानी ने 7.7 उपवास, रवि प्रकाशचन्द्र गादिया ने 5 उपवास और सुनीता लोकेश गादिया और सुधा रमेश शाहजी ने 4.4 उपवास के प्रत्याख्यान ग्रहण किए। इसके अलावा बेला, उपवास, आयम्बिल, नींवी, एकासन, बीयासन आदि विविध तप के प्रत्याख्यान श्रावक-श्राविकाओं ने ग्रहण किए। सभा में उमेश चालीसा का पाठ हुआ। रविवार को धर्मसभा में जावरा, बामनिया, संजेली, मेघनगर आदि स्थानों के श्रद्धालुजन उपस्थित थे। सभा मे मास्टर यश हितेश शाहजी ने अपने विचार रखे । सभा का संचालन श्रीसंघ के पूर्व सचिव प्रदीप गादिया ने किया। साध्वी मंडल के सानिध्य में भरत भंसाली, आशा श्रीमाल और खुशबू पावेचा वर्षीतप की तपस्या और अलका व्होरा वर्धमान आयम्बिल तक की तपाराधना कर रहे हैं। वही प्रेमलता छाजेड़, संगीता पीचा, नीता छाजेड़, स्नेहलता मोदी और रीता बोथरा वर्धमान ओलीजी की लड़ी और सुनीता लोकेश गादिया 4.4 के पारणे की तपस्या कर रही है। बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं एकान्तर तप और बेले तप की तपस्या भी कर रहे है। श्रीसंघ के कोषाध्यक्ष प्रकाश एम शाहजी ने बताया कि साध्वी मंडल के मंगल प्रवेश से ही तेले की और उपवास की लडी चल रही है। प्रतिदिन पोषध भवन पर प्रात: 6:15 बजे से महावीर कॉलेज की कक्षा चल रही है और दोपहर में श्राविका वर्ग की कक्षा चल रही है जिसमें साध्वी मंडल द्वारा विविघ ज्ञानार्जन करवाया जा रहा है। प्रत्येक रविवार को बालक-बालिकाओं का धार्मिक शिक्षण शिविर भी आयोजित हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.