सहायक शिक्षकों की तृतीय क्रमोन्नति आदेश जारी होने से सहायक शिक्षकों ने माना सीएम का आभार

0

रितेश गुप्ता, थांदला
अपनी प्रथम नियुक्ति से 30 वर्ष पूर्ण होने पर मप्र शासन आजाक विभाग भोपाल के आदेशानुसार तृतीय क्रमोन्नति वेतनमान के आदेश सहायक आयुक्त गणेश भाबर जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ ने जारी कर दी। उक्त 30 वर्ष क्रमोन्नति की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 5 सितंबर 2017 में की गई थी। इस आदेश के तहत सहायक शिक्षकों को तीन से चार हजार प्रतिमाह का आर्थिक लाभ होगा उक्त लाभ अपनी नियुक्ति के 30 वर्ष पूर्ण होने पर 1 जुलाई 2014 से मिलेगा जिससे शिक्षकों को एरियर राशि भी मिलेगी। शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारी उक्त आदेश जारी करवाने के लिए जिला स्तर पर सतत प्रयास कर रहे थे। संगठन के पदाधिकारी ने कलेक्टर आशीष सक्सेना, सीईओ, सहायक आयुक्त गणेश भाबर, क्षेत्र संयोजक अनामिका रामटेके, स्थापना प्रभारी विनोद जायसवाल, लीला चौहान, व कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रशान्त भाबर व स्टाफ साथियो जनजातीय कार्य विभाग का शिक्षक संघ झाबुआ के जिलाध्यक्ष अनिल कोठारी मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय धानक, श्रीकांत शुक्ला, अब्दुल हक खान, सुभाष डामोर व संगठन के समस्त पदाधकारियो ने आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.