विधिक साक्षरता शिविर सीजेएम मडिया ने दी छात्राओं को दी कानून की जानकारी

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रथम श्रेणी व्यवहार न्यायाधीश आरएस मडिया मौजूद थे। इस दौरान व्यवहार न्यायाधीश मडिया ने छात्राओं को उद्बोधन में कानून सम्मत अधिकारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छात्राओं को आव्हान करते हुए कहा कि यदि आप के परिवार वाले आपका विवाह आपकी मर्जी के खिलाफ तो मानव अधिकार आयोग उनको पूरी सुरक्षा प्रदान करेंगे। छात्राओं को 18 वर्ष से पूर्व विवाह नहीं करने की समझाइश सीजेएम मडिया ने दी एवं व्यवहारिक जीवन में काम आने वाले कानून की जानकारी छात्राओं को दी। इसके पूर्व में तालुका विधिक समिति द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम रूबीना शमीम शेख, द्वितीय नेहा भटेवरा एवं तृतीय आने वाली छात्राओं को मेमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। स्वागत भाषण प्रभारी प्राचार्य जयश्री शर्मा ने दिया और आभार स्वाति आचार्य ने माना। इस दौरान अभिभाषक पूनमचंद्र गादिया, वीआर अरोरा, सलीम खान, सलीम शैरानी, तुषार भट्ट, विकास व्यास आदि ने भी छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अब्दुल हक खान ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.