रितेश गुप्ता, थांदला
थांदला नगर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रोड शो कर नगर परिषद चुनाव में उतरे भाजपा प्रत्याशियो के पक्ष में मतदान के लिए अपील करी।
रोड शो के दौरान प्रचार रथ पर सांसद गुमानसिंह डामोर, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, प्रभारी हरिनारायण यादव, जिलाध्यक्ष लक्ष्मण नायक , चुनाव संचालक अनील भंसाली, सत्येन्द्र यादव रोड शो के दौरान उपस्थित नगर वासियों को सम्बोधित करते हुए वार्ड क्रमांक 14 व 9 में कहा कि पहले नगर में लाइट नहीं रहती थी ना ही नगर में सड़के व अन्य मूलभूत सुविधाएं थी, भाजपा की शिवराज सरकार के आने के बाद इन सब में सुधार व विकास हुआ जिस कारण अब थांदला नगर में बडी बडी दुकानें व मॉल बन गए है। साथ ही कहा कि विकास अभी बाकी है थांदला नगर में इन्दौर की तर्ज पर विकास किया जाएगा।
