ब्लड ग्रुप में चार माह में सैकड़ों लोगों ने रक्तदान कर बचाई जिंदगियां

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
पूरे जिले में चर्चित ब्लड बैंक थांदला सेवा के नये आयामों को प्राप्त कर रहा है। छोटी सी सोच से शुरू हुआ उक्त समूह रक्त की आवश्यकता पडऩे पर जिले ही नहीं गुजरात-राजस्थान सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सबसे पहले याद किया जाता है। ब्लड बैंक थांदला के नाम से एक व्हाट्सएप आज से 4 माह पूर्व अजय सेठिया द्वारा बनाया गया था जिसका प्रयास सिर्फ और सिर्फ रक्तदान करना था। इस ग्रुप में स्तम्भ के रूप में गोलू उपाध्याय, मनीष बघेल, मोंटू उपाध्याय, अर्पित लुणावत, चिराग लुणावत, आनंद चौहान, आनंद राठौर, शम्मी खान मुख्य रूप से जुड़े और आज यह ग्रुप सफलता की सीढ़ी चढ़ता जा रहा है। यह ग्रुप थांदला ही नहीं अपितु सभी जगह ब्लड की व्यवस्था करवा देता है 4 माह में 84 डोनेट थांदला ब्लड बैंक के सदस्य द्वारा किया जा चुके है 120 से अधिक डोनेट बाहर दूसरे शहर के ब्लड को-ऑर्डिनेटर के माध्यम से करवाए जा चुके है ब्लड बैंक थांदला में 339 लोग जुड़े हुए है और रोज नए नाम जुडऩे के लिए आ रहे हैं ग्रुप के किसी भी सदस्य का प्रयास नाम करने का नहीं सिर्फ सेवा कार्य करने का है जो सतत रूप से चल रहा है। ग्रुप की विशेषता यह है कि कुछ ही मिनटों में ब्लड की व्यवस्था कही पर भी कर दी जाती है और वो भी नि:शुल्क सेवा के साथ की जारी हैद्य साथ ही नगर एवं ग्रामीणों को रक्तदान हेतु प्रेरित भी किया रहा हैं। अभी 2 दिन पहले ही ब्लड बैंक के सदस्य चिराग लुणावत को सूचना मिलते ही 7 माह की बच्ची को ब्लड देने मिशन हॉस्पिटल पहुंच गए और सही समय पर पहुंच कर उसकी जिंदगी बचाई इसी तरह कई लोगों की जिंदगी बचाने में सहायक हुआ है। इस समूह द्वारा किए जा रहे पुनित कार्य में सहयोगी बनने हेतु नगर एवं जिले से कई हाथ आगे आए है। जिले में उक्त समूह द्वारा किया जा रहे जनसेवा के कार्य की प्रशंसा की जा रही है।